03 दिसंबर 2019

इन ऑफर्स के साथ Redmi Note 8 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, यहां से खरीदें

नई दिल्ली: redmi note 8 की आज दोपहर 12 बजे एक बार फिर ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर सेल आयोजित की जा रही है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है। हैंडसेट नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। Amazon पर Airtel की ओर से 249 रुपये और 349 रुपये के रीचार्ज पर दोगुना डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा चुनिंदा कार्ड पर बिना ब्याज वाली EMI की सुविधा, HSBC कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Mi.com पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Redmi Note 8 specifications

रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है, जिसका 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। स्पीड के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Redmi Note 8 Camera

रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3x75.3x8.35 मिलीमीटर है और वजन 188 ग्राम।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YafEwt

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...