Police SI Bharti 2019 Notification: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी कर, आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 03 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2020 है। इस भर्ती के जरिए 212 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुरू : 03 दिसंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तिथि : 06 जनवरी 2020
रिक्तियों का विवरण
प्रवर्तन उप निरीक्षक (Enforcement Sub Inspector) : 212
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 35,400 से 112400 तक की सैलरी प्राप्त होगी
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन होना जरुरी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
आयु सीमा
ईडब्लूएस और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त, 2019 तक कम से कम 21 साल होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम 42 साल के उम्र वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित नियम के अनुसार छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
महिला:
जनरल - 21 से 42 साल
EWS - 21 से 42 साल
BC/EBC - 21 से 42 साल
SC/ST - 21 से 47 साल
चयन प्रक्रिया
उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन, लिखित परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा), शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि अभी तक प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। इस परीक्षा में 200 नबंर के कुल 100 सलाव पूछे जाएंगे।
फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। इसके लिए एससी एसटी के वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं, दूसरे वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये फीस जमा करनी होगी।
BPSSC Sub Inspector Jobs 2019: ऐसे आवेदन करें
योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा. 03 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है और 06 जनवरी तक चलेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YcT9ah
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.