24 दिसंबर 2019

Honor V30 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: हॉनर ने Honor V30 का नया ‘Dawn Orange’ कलर वेरिएंट चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले चीन में इस फोन को Gradient White, Black और Blue कलर में ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। नया कलर वेरिएंट आज से चीन में सेल के लिए उपलब्ध है। हॉनर वी30 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 33,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) रखी गयी है।

Honor V30 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) है और फोन का 91.46 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.0.1 पर रन करता है और फोन में किरिन 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए Honor V30 में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के बाद Airtel Wi-Fi Calling फीचर इन जगहों पर शुरू

Honor V30 कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और दो सेल्फी कैमरा दिया गया है। Honor V30 के रियर में 40 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Honor V30 में USB Type C, एनएफसी, वाईफाई, साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर और ब्लूटूथ फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rp650P

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...