नई दिल्ली: Vivo Y9s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन पिछले हफ्ते रूस में लॉन्च हुए Vivo V17 का चीनी वेरिएंट हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और फोन 18 वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। बता दें कि Vivo V17 को भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
Vivo Y9s price
चीन में वीवो वाई9एस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,998 चीनी युआन (लगभग 20,400 रुपये) रखी गयी है और चीनी मार्केट में फोन की बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी। हालांकि स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ग्राहक Vivo Y9s को ग्लेज्ड ब्लैक, नेब्यूला ब्लू और सिंफनी ऑफ लाइट कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
Vivo Y9s specifications
स्मार्टफोन Vivo Y9s में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। हैंडसेट Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर करता है और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि चीन में इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Vivo Y9s के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi Black Friday Sale का आज आखिरी दिन, Redmi Smartphones पर भारी डिस्काउंट
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y9s में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और तीसरा व चौथा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई 159.25x75.19x8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P59wkR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.