नई दिल्ली: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y19 को थाइलैंड में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरा, वाटरड्रॉप नॉच, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्रेडिएंट बैक पैनल फिनिश के साथ आता है। थाइलैंड में वीवो वाई19 को करीब 16,400 रुपये में उतारा गया है। फोन को मैगनेटिक ब्लैक और स्प्रिंग व्हाइट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ खरीद सकते हैं।
Vivo Y19 specifications
वीवो वाई19 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है। स्मार्टफोन की स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कंपनी ने फोन को सिर्फ 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।
यह भी पढ़ें- Flipkart Flipstart Days सेल शुरू, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y19 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.78 के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के बजाय चार्जिंग और फाइल ट्रांसफर के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WyWZtv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.