IBPS PO Prelims result 2019 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) (IBPS) ने प्रोबेशन ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO/MT-IX) पदों के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। आईबीपीएस पीओ 2019 प्रारंभिक परीक्षा (IBPS PO 2019 preliminary exam) देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 12, 13 और 18 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
IBPS PO Prelims result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर 'IBPS PO prelims result 2019' लिंक पर क्लिक करें
-आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा
-लॉग इन करने के लिए रजिस्टे्रशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा IBPS PO prelims result 2019
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
IBPS PO 2019 : चयन प्रक्रिया
IBPS PO 2019 के लिए उम्मीदवारों का चयन इन आधार पर किया जाएगा :
-प्रारंभिक परीक्षा
-मुख्य परीक्षा
-इंटरव्यू राउंड
IBPS PO Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 4 हजार 336
पद का नाम
-कॉर्पोरेशन बैंक : 62
-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 644
-बैंक ऑफ इंडिया : 899
-इलाहाबाद बैंक : 500
-बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 143
-इंडियन बैंक : 201
-यूको बैंक : 500
-ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स : 122
-कैनरा बैंक : 203
इन तारीखों का रखें ध्यान
-IBPS PO Prelims 2019 का रिजल्ट : अक्टूबर/नवंबर
-ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी करने की तारीख : नवंबर, 2019
-ऑनलाइन परीक्षा मुख्य : 30 नवंबर, 2019
-मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा : दिसंबर, 2019
-इंटरव्यू राउंड के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख : जनवरी, 2020
-साक्षात्कार का संचालन : जनवरी/फरवरी
-अनंतिम आवंटन : अप्रेल, 2020
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2C6MUdW
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.