नई दिल्ली: अमेजन पर आज से Amazon FAB Phones Fest sale का आगाज हो गया है जो 29 नवंबर तक चलेगी। अमेजन फैब फोन फेस्ट सेल के दौरान पॉपुलर स्मार्टफोन पर 40 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर Axis Bank कार्ड से भुगतान करते हैं तो 1500 रुपये का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई, मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान और एक्सचेंज ऑफर का भी ऑप्शन दे रही है।
Honor 20 की कीमत में 8,000 रुपये की भारी कटौती की गयी है। फोन को नई कीमत के साथ 24,999 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 32,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.7 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर काम करता है और स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Honor 20 में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
OnePlus 7T पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर फोन का भुगतान HDFC कार्ड से करते हैं तो 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। सेल के दौरान 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है और फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS पर रन करता है। पावर के लिए 3800mAh की बैटरी दी गयी है। रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।
Samsung Galaxy M30s के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन पर 13,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल एचडी इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसमें HD कंटेंट प्लेबैक के लिए Widevine L1 का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड सैमसंग के One UI पर चलता है। स्मार्टफोन में ARM Mali G72 MP3 GPU के साथ नया ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और पर्ल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन के रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 6,000MAH की बैटरी दी गयी है।
Redmi Y3 को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 9,999 रुपये रखी गयी थी। Redmi Y3 में 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दी गयी है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 512GB तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। Redmi Y3 को ग्राहक बोल्ड रेड, प्राइम ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और रियर में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Onkm6W
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.