09 नवंबर 2019

48MP ट्रिपल कैमरे के साथ Huawei Y9s लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: Huawei Y9s को जल्द ही ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले Huawei Y9s के फीचर को लिस्ट कर दिया गया है। ये हैंडसेट Huawei Y9 (2019) का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है। Huawei Y9s को पॉप-अप सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Huawei Y9s Specifications

हुवाई वाई9एस को 6.59 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) हो सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हुवावे किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करेगा। फोन को कंपनी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतार सकती है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अयोध्या मामला: भड़काऊ Whatsapp मैसेज भेजने पर होगी कार्रवाई, एडमिन को मिलेगी सजा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए फोन में 4,000mah की बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनॉस मिलेगा। फोन को कंपनी ब्रीदिंग क्रिस्टल और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी। स्मार्टफोन की लंबाई-चौड़ाई 163.1x77.2x8.8 मिलीमीटर और वज़न 206 ग्राम है।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33rMI4V

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...