27 नवंबर 2019

2020 तक 1.05 लाख पद भरेगी SSC

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने विभिन्न विभाग और मंत्रालयों में 4 लाख 8 हजार 591 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जानकारी मंगलवार को संसद में दी गई। लोक सभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इनमें से 1 लाख 5 हजार 338 पद 2019-20 में भरे जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि 2014 से संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने कुल 24 हजार 682 पदों को भरा है। इनमें से 19 हजार 680 पदों को संरचित परीक्षा (structured exam) के जरिए और 5 हजार 2 पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरा गया है। इसके अलावा, एसएससी ने 2014-19 तक 2 लाख 14 हजार 223 पदों को भरा है।

रेलवे विभाग ने अकेले 1 लाख 84 पदों को भरा है। विभाग ने 2014 से 19 तक Level-1 के 1 लाख 662 पदों को भरा है। मंत्री ने सदन को बताया कि इसके अलावा रेलवे के राजपत्रित स्तर के 5 हजार 705 पद सृजित किए गए थे। ऊपरी सदन राज्य सभा में एक अन्य सवाल के जवाब में राज्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार में 6 लाख 83 हजार 823 पद खाली पड़े हैं। इनमें से 19 हजार 896 पद ग्रुप ए के हैं, जबकि ग्रुप बी और ग्रुप सी में क्रमश: 29 हजार 333 और 5 लाख 74 हजार 289 पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा, गैर-राजपत्रित पदों में 60 हजार 305 पद भरे जाने बाकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OR3GUa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...