02 अक्तूबर 2019

Toreto ने भारत में Bloom 2 और Bloom 3 Smartwatch किया लॉन्च, जानें खासियत

नई दिल्‍ली: इन्‍नोवेटिव और पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी टोरेटो ने भारत में Toreto Bloom 3 Smartwatch और Toreto Bloom 2 Smartwatch को लॉन्‍च किया है। टोरेटो का कहना हैं कि ब्‍लूम यूजर्स की कैलोरी, ब्‍लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्‍टेप्‍स का ध्‍यान रखेगा और दैनिक स्‍तर पर फ‍िट बनाए रखेगा।

टोरेटो ब्‍लूम 2 और ब्लूम 3 स्‍मार्टवॉच कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास-5 से लैस है और इसे मैटेलिक फ‍िनिश दिया गया है। इससे यह काफी स्‍टाइलिश दिखती है। इसमें आईपी68 वाटरप्रूफ फीचरदिया गया है जो आधे घंटे तक 1.5 मीटर गहरे पानी में भी सुरक्षित रखेगा।

यह भी पढ़ें- इमरान मचा रहे कश्मीर पर बवाल, पाकिस्तान में जनता का महंगार्इ से हुआ बुरा हाल

एडवांस्‍ड चिपसेट से लैस होने के कारण ब्‍लूम काफी कम बैटरी का इस्‍तेमाल करते हुए लंबे समय तक काम करती है। इसे अपने फोन के साथ आसानी से कनेक्‍ट कर सकते हैं और आसानी से कॉल रिसीव कर सकते हैं और साथ ही साथ मैसेज भी देख सकते हैं। भारत में Bloom 3 की कीमत 2,399 रूपये और Bloom 2 की कीमत 1,699 रूपये है

ब्‍लूम स्‍मार्टवॉच का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने एंड्रॉयड या आईओएस फोन पर वियर हेल्‍थ एप डाउनलोड करना होगा। ये स्मार्टवॉच देश के सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म और रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध है।A



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mNyifh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...