31 अक्तूबर 2019

अक्टूबर में इन Smartphones की पहली बार हुई सेल, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: अक्टूबर में Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro और Moto G8 Plus को लॉन्च किया गया है और इस महीने में इन दिनों हैंडसेट को पहली बार भारत में सेल के लिए भी उपलब्ध कराया गया। चलिए विस्तार से दिनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए अच्छा साबित होगा।

Moto G8 Plus के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल के साथ अपर्चर एफ/ 1.79 व Samsung ISOCELL Bright GM1 सेंसर, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का एक्शन और तीसरा 5 मेगापिक्सल के साथ 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू व एफ/ 2.2 अपर्चर, डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो नाइट मोड, स्पॉट कलर, 4के वीडियो और 1080 स्लो मो वीडियो फीचर से लैस है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने त्योहारी सीजन में बेचे 1.2 करोड़ डिवाइस, Redmi Note 7 सीरीज की हुई सबसे अधिक बिक्री

Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nr92F1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...