03 अक्तूबर 2019

कल Samsung Galaxy Fold प्री-बुकिंग के लिए होगा उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन की कल यानी 4 अक्टूबर से भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो रही है। फोन की प्री-बुकिंग सैमसंग की ई-शॉप और 35 शहरों के 315 आउटलेट में होगी। भारत में फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 1,64,999 रुपये रखी गयी है।

Samsung Galaxy Fold Specifications

इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिया गया है। फोन का बाहर वाला डिस्प्ले 4.6 इंच का एचडी+सुपर एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन (840x1960 पिक्सल) है और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो है। वहीं अंदर वाला फोल्डेबल डिस्प्ले 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनमिक एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन QXGA+ (1536x2152 पिक्सल) है और 4.2:3 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर करता है। हैंडसेट में एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन में Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- Flipkart Sale: आधे से कम कीमत में खरीदें 48MP कैमरे वाला Vivo, Oppo और Redmi स्मार्टफोन

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ,दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल है जो डुअल पिक्सल एफ, OIS से लैस है। वहीं तीसरा अपर्चर एफ/2.4 और 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 10 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,380 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 62.8x160.9x17.1 मिलीमीटर है और खुला होने पर 117.9x160.9x7.6 मिलीमीटर है। इसका पूरा वजन 276 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2neCvZS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...