21 अक्तूबर 2019

क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप वाले Realme XT की आज सेल, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: Realme XT की आज दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन साइट Flipkart और Realme.com पर सेल फिर से शुरू हो रही है। इसकी ख़ासियत है कि इसमें इसमें क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। लॉन्चिंग ऑफर्स का बता करें तो पेटीएम से भुगतान करने पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

Realme XT कीमत

Realme XT के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गयीहै। वहीं ग्राहक फोन को Pearl Blue और Pearl White कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Vivo Y11 और Vivo Y19 स्मार्टफोन लॉन्च, 22 अक्टूबर से शुरू होगी सेल

Realme XT स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340) पिक्सल्स है। फोन के दोनों तरफ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट Color OS 6.0 बेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है।

Realme XT कैमरा

फोटोग्राफी के लिए क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें इन-डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3610sW6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...