04 अक्तूबर 2019

Realme X2 Pro स्नैपड्रैगन 855 + प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

नई दिल्ली: चीनी कंपनी रियलमी ( Realme ) अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। इसकी जानकारी कंपनी द्वारा यूरोपीय वेबसाइट पर लिस्ट किए जाने के बाद मिली जिससे फोन के कई फीचर्स को सार्वजनिक भी किया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 Plus प्रोसेसर के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: Amazon sale 2019 का आखिरी दिन, Oneplus 7 पर मिल रहा 4,000 रुपये का डिस्काउंट

यूरोपीय वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे गेमिंग के लिहाज से बनाया गया है। वहीं, गेम खेलने के दौरान फोन स्मूथ चले जिसके लिए स्मार्टफोन मेंस्नैपड्रैगन 855 Plus प्रोसेसर होगा। पावर के लिए फोन में 65W VooC चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी। रिपोर्ट की माने तो यह 90 हर्ट्ज फ्यूइड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। हालांकि इसके डिस्प्ले साइट और रैम वेरिएंट की जानकारी अभी नहीं दी गई है। इसके कीमत की बात करें तो रियलमी अभी तक बजट रेंज फोन्स पेश करता रहता है जिससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि इसकी कीमत 20,000 रुपये कम होगी।

यह भी पढ़ें: यहां टीवी पर मिल रही 75% तक की छूट, 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका

यह भी पढ़ें: BSNL के इन 6 प्रीपेड प्लान में अब रोजाना मिल रहा 1.5 GB डाटा, यहां जानें सबकुछ

फोटोग्राफी के लिए Realme X2 Pro में Realme XT की तरह 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, जो 115 डिग्री लेंस के साथ आएगा। इसका कैमरा सेटअप 20x हाइब्रिड जूम के साथ आएगा। साथ ही फोन में मैक्रो लेंस होने की भी जानकारी दी गई है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग के बाद ही सही फीचर्स और कीमत की जानकारी सामने आएगी। लेकिन अभी तक की जानकारी के अनुसार कंपनी अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टक्कर देना चाहती है।

यह भी पढ़ें: बेहतर कैमरा और बड़े बैटरी के साथ आते हैं ये 5 बेस्ट बजट रेंज स्मार्टफोन्स, जानें नाम और फीचर्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AJl1rI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...