11 अक्तूबर 2019

Oppo K5 लॉन्च, 64 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने घरेलू बाजार में Oppo K5 हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है। इसमें वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिट सेंसर भी मौजूद है। कंपनी ने फोन को 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत चीन में Yuan 1,899 (करीब 18,900 रुपये), Yuan 2,099 (करीब 20,900 रुपये) और Yuan2,499 (करीब 24,900 रुपये)है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी फोन को भारत में करीब 18,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच में पेश करेगी। फिलहाल भारत में फोन को कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है।

Oppo K5 Specifications

ओप्पो के5 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें स्पीड के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोन ब्लू, ग्रीन और व्हाइट ग्रेडिएंट फिनिश कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें- ट्रिपल कैमरे के साथ Nokia 6.2 आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

Oppo K5 Camera

फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,920mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 158.7x75.16x8.55 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में Wifi, NFC, ब्लूटूथ, 3.5MM ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MvzJrM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...