26 अक्तूबर 2019

Itel ने मारी बाजी, ऑफलाइन 5000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स में बना सर्वश्रेष्ठ ब्रांड

नई दिल्ली: ट्रांजिसन होल्डिंग्स के अधिग्रहण वाली कंपनी आईटेल ऑफलाइन माध्यमों पर मिलने वाले 5,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड बन गया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट की 2019 की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इंडस्ट्री रिसर्च के आधार पर ऑफलाइन माध्यमों में 5,000 रुपये से कम कीमत में बिकने वाले स्मार्टफोन में तीन में से दो स्मार्टफोन्स आईटेल के हैं। कंपनी ने इस उपलब्धि के लिए उपभोक्ताओं के प्रगति के अधिकार के अपने दृष्टिकोण को दोहराया। फीचर फोन सेगमेंट में आईटेल 16 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

आईटेल कंपनी मजबूती से बढ़ रही है और हाल ही में भारत में पदार्पण के तीन साल बाद यहां पांच करोड़ से ज्यादा संतुष्ट उपभोक्ताओं का मील का पत्थर पार किया है। ट्रांजिसन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरिजीत तलापात्रा ने एक बयान में कहा, "भारत में अपने क्रियांवयन के तीन साल के अंदर यह उपलब्धि हासिल करते हुए हम देशभर में अपने उपभोक्ताओं को इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल देने के लिए काम करते रहेंगे। उपलब्धियां हमें प्रेरित करती हैं और प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रीकरण करने और जनता को प्रगति का अधिकार देने के लिए भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती हैं।"

यह भी पढ़ें- Jio ने 3 महीने की वैधता के साथ पेश किया All In One प्लान, अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग मिलेगा फ्री

काउंटरपॉइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, "आईटेल ने 2019 में अपनी ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज करते हुए वाईओवाई 40 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। किफायती कीमतों में ट्रेंडी प्रौद्योगिकी फीचर्स उपलब्ध कराने तथा प्रभावशाली मार्केटिंग का भी 5,000 रुपये से कम कीमत के फोन की श्रेणी में उसे शीर्ष पर रखने में बहुत योगदान है।"

त्यौहारी मौसम में आईटेल ने अपने नए और अपग्रेडेड ए46 को लॉन्च किया है। मात्र 4,999 रूपये के इस स्मार्टफोन की रैम दो जीबी और इंटरनल मैमोरी 32 जीबी की है। इसके साथ ओराइमो एचडी इयरफोन और प्रोटेक्टिव सिलिकॉन बैक कवर फ्री दिया गया है। यह डिवाइस आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एअई) आधारित ड्यूअल कैमरा, ड्यूअल 4जी वोल्टे कंपेटिबिलिटी, मल्टीयूज फिंगरप्रिंट सेंसर्स, फेस अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स के अन्य फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32KBKai

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...