03 अक्तूबर 2019

BSNL के इन 6 प्रीपेड प्लान में अब रोजाना मिल रहा 1.5 GB डाटा, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी पिछले कई दिनों से अपने पुराने प्लान्स में बदलाव कर ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं दे रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने अपने 6 प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है। इनमें 349, 399, 447, 485, 666 और1,699 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन प्लान्स में अब ग्राहकों को किया अतिरिक्त फायदा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: यहां टीवी पर मिल रही 75% तक की छूट, 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका

इन सभी प्लान्स में अब बदलाव के बाद ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि इसका लाभ सिर्फ अक्टूबर तक ही उठाया जा सकता है। इसके बाद ग्राहकों को नवंबर और दिसंबर में इन प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा की जगह 1 जीबी डाटा मिलेगा। कंपनी के यह सभी प्लान्स लंबी वैधता के साथ आते हैं। बता दें कंपनी ने इसी साल जुलाई में बंपर ऑफर पेश किया था जिसके तहत ग्राहकों को रोजाना 2.2 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा था। लेकिन कुछ दिन बाद इसे घटा कर 2 जीबी कर दिया गया और अब इसे 1.5 जीबी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: लंबी वैधता के साथ Vodafone ने 20 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

हाल ही में बीएसएनएल ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो 96 रुपये और 236 रुपये के हैं। कंपनी के 96 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें हर दिन 10 जीबी 4G डाटा यानी कुल 280 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 236 रुपये वाले पैक में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी और प्रतिदिन 10 जीबी 4G डेटा यानी कुल 840 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इन दोनों प्लान्स के साथ आपको कोई अन्य सुविधा (जैसे- कॉलिंग व मैसेज ) नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Airtel ने Amazon Prime की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ नया प्रीपेड प्लान किया पेश, रोजाना 2.5GB डाटा के अलावा मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2prE2wa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...