11 अक्तूबर 2019

7,040mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S6 भारत में लॉन्च, आज से सेल शुरू, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: Samsung Galaxy Tab S6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किए गए टैबलेट में से Galaxy Tab S6 सबसे प्रीमियम टैबलेट डिवाइस है। भारत में गैलेक्सी टैब एस6 में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है और इसकी भारत में कीमत 59,900 रुपये रखी गयी है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। टैब को माउंटेन ग्रे, क्लाउड ब्लू और रोज ब्लश कलर ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है।

Samsung Galaxy Tab S6 सेल और ऑफर्स

ग्राहक ये टैबलेट आज से Flipkart, Amazon India और Samsung Shop से खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये टैबलेट ऑफलाइन Samsung स्टोर्स के जरिए भी खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S6 का भुगतान HDFC कार्ड से करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 10,999 रुपये कीमत का कीबोर्ड कवर 5,499 रुपये में बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio को बड़ा झटका, Vodafone की अनलिमिटेड कॉलिंग रहेगी जारी

Samsung Galaxy Tab S6 स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 में 10.5 इंच का WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें कि अगस्त के शुरुआत में Samsung Galaxy Tab S6 को ग्लोबली 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था।

Samsung Galaxy Tab S6 बैटरी

इसमें पावर के लिए 7,040mah की बैटरी दी गयी है। टैब के साथ एस पेन भी दिया गया है जिसमें 0.35 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट चार्ज करने पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ 5.0 फीचर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Vy9p4d

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...