11 अक्तूबर 2019

6,599 रुपये में खरीदें Nokia 2.2 और Nokia 3.2, यहां पर सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: नोकिया ने अपने दो स्मार्टफोन Nokia 2.2 और Nokia 3.2 के दाम में भारी कटौती की है, जिसके बाद इस फोन को महज 6,599 रुपये की शुरूआती कीमत में बेचा जा रहा है। Nokia 3.2 की कीमत में 500 रुपये और Nokia 2.2 की कीमत में 1,100 रुपये की कटौती की गयी है। नोकिया 2.2 का 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,599 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,599 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं Nokia 3.2 का 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में बेचा जाएगा।

मिल रहे ये ऑफर्स

इस नई कीमत के साथ ग्राहक फोन को Flipkart और नोकिया वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस दोनों स्मार्टफोन पर ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ऑफर्स की बात करें तो Nokia साइट से फोन खरीदने पर 2000रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Vodafone और Idea यूजर्स को 2,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ( 50 रुपये के 50 वाउचर) मिलेगा। साथ ही 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी। बता दें कि इन दोनों हैंडसेट को इस साल मई में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें- 15,999 रुपये की कीमत में ट्रिपल रियर कैमरे वाला Nokia 6.2 भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 2.2 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। Nokia 2.2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 5 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520x720) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5D curved glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो microUSB port और 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VC6FmC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...