नई दिल्ली: iPhone 6S को कम कीमत में खरीदने का खास मौका दिया जा रहा है। कंपनी के इस फोन को भारी डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 23,999 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन का भुगतान एसबीआई डेबिट व क्रेडिट कार्ड से करने पर 1,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। इतना ही नहीं फोन पर 10,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यानी फोन को 11,699 रुपये में खरीद सकते हैं।
iPhone 6S स्पेसिफिकेशन्स
Apple ने 2015 में iPhone 6S लॉन्च किया था। iPhone 6S में 4.7 इंच की एचडी डिस्प्ले है और एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। iPhone 6S में Apple A9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 32GB है। फोटोग्राफी के लिए रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम दिया गया है और पावर के लिए 1,715 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें- Black Shark 2 Pro को इस दिन किया जाएगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत
बता दें कि iPhone 6S Plus में 5.5 इंच की स्क्रीन है और 2 एमपी कैमरा दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम मौजूद है और पावर के लिए 2,750 एमएएच बैटरी दी गयी। बता दें कि अगर आपका बजट 25,000 रुपये है और आईफोन खरीदना चाहते हैं तो iPhone 6S नहीं बल्कि iPhone 7 खरीदेंगे तो ये आपके लिए ज्यादा अच्छा ऑप्शन होगा।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PBAv9T
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.