नई दिल्ली: Reliance Jio की नई सेवा जियोफाइबर ( JioFiber ) को टक्कर देने के लिए टाटा स्काई (Tata Sky) ने अपने मोबाइल ऐप को DTH से जोड़ दिया है। इससे यूजर्स डीटीएच अकाउंट को भी मैनेज कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स मोबाइल ऐप पर सभी टीवी चैनल्स लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के OTT कंटेंट के लिए बनाए गए वेब पोर्टल टाटा स्काई वॉच पर यूजर्स लाइव टीवी देख सकते हैं। हालांकि यूजर्स को अपने अकाउंट पर एक्टिव सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। टाटा स्काई वेब वर्जन पर जाने के लिए वेबसाइट watch.tatasky.com पर जाना होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले TATA Sky ने अपने कुछ प्लान में बदलाव करते हुए यूजर्स को खुश करने की कोशिश की थी। साथ ही कुछ पुराने चैनल्स को हटाकर नए चैनल्स को भी जोड़ा था, जिसे यूजर्स उसी कीमत में देख सकते हैं। टाटा स्काई ने ये बदलाव सस्ते और महंगे दोनों प्लान्स में किया है। TATA Sky ने अपने 25 चैनल पैक में बदलाव किए हैं। इसमें रिजनल पैक गुजराती, तमिल स्पोर्ट पैक, तेलूगू पैक, तेलूगू स्पोर्ट पैक, कन्नड़ फैमली स्पोर्ट HD, मलयालम फैमली स्पोर्ट HD, तमिल फैमली किड स्पोर्ट, तमिल प्रीमियम स्पोर्ट इंग्लिश, हिंदी स्टार, हिंदी स्टार HD जैसे प्लान्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Jio को टक्कर देगा BSNL का नया प्लान, हर दिन मिलेगा 33GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
TATA Sky ने रिजनल गुजराती प्लान में बदलान करते हुए 1.49 पैसे महंगा किया है जिसके बाद ग्राहकों को 5 चैनल देखने के लिए 8.49 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पहले इस प्लान के लिए 7 रुपये चुकाने पड़ते थे और 4 चैनल्स मिलता था। वहीं TATA Sky ने तमिल स्पोर्ट पैक 254.27 रुपये का मिलेगा, जबकि पहले इसके लिए 267 रुपये देने पड़ते थे। इसके अवाला इस प्लान में पहले 76 चैनल्स देखने को मिलते थे, लेकिन अब 77 चैनल्स मिलेंगे। TATA Sky ने रिजनल तेलूगू स्पोर्ट पैक में भी बदलाव किया है। इस प्लान को अब 282 रुपये में खरीद सकते हैं पहले इसके लिए 285 रुपये देने पड़ते थे। यानी प्लान 3 रुपये सस्ता मिल रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZFmyxL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.