
नई दिल्ली: Xiaomi Redmi Note 8 Pro को आज चीन में पहली बार सेल के लिए पेश किया गया। इस सेल के दौरान फोन के 3 लाख से ज़्यादा यूनिट बिके हैं। हैंडसेट के अगले सेल का आयोजन चीन में 6 सितंबर को किया गया है। रेडमी नोट 8 प्रो चार रियर कैमरे, वाटरड्रॉप नॉच, 4,500 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है।
कीमत
रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) रखी गयी है। फोन को पर्ल व्हाइट, आइस इमराल्ड और इलेक्ट्रिक लाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है।
यह भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले Lenovo K10 Note और A6 Note के स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा
Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन
हैंडसेट में 6.53-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। इसके भी फ्रंट और बैक में Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है। Redmi Note 8 Pro में MediaTek का लेटेस्ट गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट Helio G90T का यूज है। फोन को बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 64-मेगापिक्सल, तीसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल, तीसरा व चौथा 2+2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी है जो USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करती है और इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0 औक NFC है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MTWF6u
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.