नई दिल्ली: Realme XT को आज दूसरी बार फ्लैश सेल में लगाया गया है। ग्राहक फोन को Flipkart और Realme.com से खरीद सकते है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये में बेचा जाएगा।
ऑफर्स
पेटीएम यूपीआई से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा रियलमी डॉट कॉम से खरीदारी करने पर पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप भी मिलेगी। स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Realme XT specifications
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फ्रंट और बैक पैनल में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days vs Amazon Great Indian Festival सेल, कौन है बेस्ट, जानिए ऑफर
Realme XT Camera
रियलमी एक्सटी के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का सेंसर है, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, एफ/ 2.4 के साथ तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और चौथा एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसे वाटरड्रॉप नॉच में दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक,में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस + ग्लोनास दिया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.7x75.16x8.55 मिलीमीटर है और वज़न 183 ग्राम।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2otttZc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.