23 सितंबर 2019

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को मिलने लगा एंड्रायड 10 का अपडेट

नई दिल्ली: अगर आपके पास वनप्लस 7 सीरीज का स्मार्टफोन है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि कंपनी ने वनप्लस 7 सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट Operating System एंड्रायड 10 पर आधारित ऑक्सीजन 10.0 अपडेट जारी कर दिया है। बता दें कि वनप्लस 7टी को भारतीय बाजार में 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ उतारा जाएगा।

OnePlus 7

स्मार्टफोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसमें 6.41 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें- Moto E6s आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, कीमत मात्र 7,999 रुपये

OnePlus 7 Pro

इस फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले है और इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का यूज है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन 4,000एमएएच की बैटरी दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LFFa86

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...