20 सितंबर 2019

Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro इन शानदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, मिलेगा 5G नेटवर्क का सपोर्ट

नई दिल्ली: Huawei ने अपने Mate सीरीज को जर्मनी में आयोजित हुए इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro को पेश किया है और ये स्मार्टफोन गूगल के लोकप्रिय ऐप्स क्रोम और यूट्यूब सपोर्ट के बिना आते हैं। कंपनी ने इन डिवाइस को Kirin 990 चिपसेट और 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन को अगले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।

Huawei Mate 30, Mate 30 Pro और Mate 30 5G कीमत

Huawei Mate 30 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 यूरो करीब (63,000 रुपये) है और Mate 30 Pro को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1,099 यूरो करीब (86,700 रुपये) है। वहीं, Huawei Mate 30 5G वेरिएंट की कीमत 1,199 यूरो करीब (94,600 रुपये) है। यह कीमत 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की है। इन दोनों स्मार्टफोन को स्पेस सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन, कॉस्मिक पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

Huawei Mate 30 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Huawei Mate 30 में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस OLED फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1080x2340) पिक्सल है। इसमें ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी सेंसर और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei Mate 30 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Huawei Mate 30 Pro में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लेक्स OLED हॉरिजोन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन (1176 x 2400) पिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में भी ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉर्ड कैमरा सेटअप है। इनमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 40 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 3D डेप्थ सेंसिंग सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3D फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ifzhwd

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...