Govt Jobs: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- भारतीय खनिज विद्यापीठ (IIT-ISM), धनबाद (झारखंड), ने हाल ही नॉन टीचिंग पदों के कुल 191 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्नीशियन आदि पद शामिल हैं। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। विभिन्न पदों के अनुसार आवेदक की उम्र अलग-अलग तय की गई है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि: 04 नवम्बर, 2019
एजुकेशनल योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों और समकक्ष ग्रेड से संबंधित संकाय में मास्टर्स और बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग के संबंधित डिसिप्लिन में डिप्लोमा प्राप्त हो। संबंधित ट्रेड में मान्यता प्राप्त आइटीआइ या एनसीवीटी वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो। अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है। विभिन्न पद के अनुसार कार्यानुभव अलग-अलग तय है।
चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : www.iitism.ac.in//uploads/news_events/admin/23-08-2019-08:08:13_notices.pdf
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- भारतीय खनिज विद्यापीठ (IIT-ISM), धनबाद (झारखंड) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में के बारे में...
राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
पद : रजिस्ट्रार, फाइनेंस एंड अकाउंट्स ऑफिसर, सिस्टम इंजीनियर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर व अन्य पद (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 सितम्बर, 2019
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद
पद : एडिशनल जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 सितम्बर, 2019
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर
पद : टेक्नीकल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, सीनियर टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, ऑफिस अटेंडेंट व अन्य पद (93 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 अक्टूबर, 2019
कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास), बस्तर, छत्तीसगढ़
पद : परिवीक्षा अधिकारी, बाल कल्याण अधिकारी, पैरा मेडिकल स्टाफ, सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर व आउटरिच वर्कर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 सितम्बर, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AbaDsu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.