09 सितंबर 2019

Flipkart TV Days सेल शुरू, 60% तक के डिस्काउंट पर खरीदारी करने का मौका, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: Flipkart TV Days सेल का आयोजन 9 सितंबर यानी आज से किया गया है, जो 12 सितंबर तक चलेगा। चार दिनों तक चलने वाले इस सेल के दौरान ग्राहक कई कंपनियों के टीवी पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। यहां 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ग्राहक 22,000 रुपये तक के एक्सचेंज और क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं।

32 इंच टीवी

सबसे कम कीमत के साथ यहां Thomson और MarQ के टीवी को लिस्ट किया गया है जिस 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप Samsung के टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आपको 17,999 रुपये खर्च करने होंगे। इनके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड पर 5% का कैशबैक और एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 5% छूट का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा 3,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदारी कर सकते हैं।

40 से 43 इंच टीवी

यहां 40 इंच Vu Ultra स्मार्ट फुल एचडी टीवी को शुरुआती कीमत 17,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं, MarQ के 43 इंच टीवी फुल एचडी एंड्रॉयड टीवी और Mi 4A Pro को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Samsung के 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी को 37,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इन टीवी पर भी चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट, एक्सचेंज और ईएमआई ऑप्शन का फायदा उठाया जा सकता है।

50, 55 और 65 इंच टीवी

50 इंच टीवी को यहां शुरुआती कीमत 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Mi 4A Pro 49 इंच एंड्रॉयड टीवी को 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप 55इंच Mi 4X Pro की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपको 39,999 रुपये खर्च करने होंगे। सबसे बड़े साइज 65 इंच टीवी को 58,999 रुपये शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन टीवी पर भी चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट, एक्सचेंज और ईएमआई ऑप्शन का फायदा उठाया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PYFtz1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...