18 सितंबर 2019

Apple iPhone 11 सीरीज लॉन्च होते ही भारत में घट गई इन iPhone’s की कीमत

नई दिल्ली: मोबाइल फोन को लेकर अधिकतर लोगों का सपना Apple iPhone होगा है। लेकिन कीमत बजट के बाहर होने के कारण कई लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीज़न में आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे सही मौका। क्योंकि हाल ही में नए iPhone 11 सीरीज लॉन्च होने के बाद कंपनी ने अपने iPhone XR, iPhone XS, iPhone 8, iPhone 8 Plus iPhone 7, और iPhone 7 Plus की कीमत में भारी कटौती कर दी है।

iPhone XR नई कीमत

इस आईफोन को भारत में 76,900 रुपये की कीमत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब कीमत कटौती के बाद ग्राहक इसके 64 जीबी वेरिएंट को 49,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट पर 27,000 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 128 जीबी को 54,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

iPhone XS नई कीमत

पिछले साल लॉन्च हुए इस आईफोन के 64 जीबी वेरिएंट को 89,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वेरिएंट को 99,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, इसके दूसरे 256 जीबी वेरिएंट को 1,03,900 रुपये में बेचा जा रहा है।

iPhone 7 और 7 Pro नई कीमत

iPhone 7 को सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है इसके 32 जीबी वेरिएंट को 29,900 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके 128 जीबी वेरिएंट को 34,900 रुपये में बेचा जा रहा है। iPhone 7 Plus के 32 जीबी वेरिएंट को 37,900 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट को 42,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। अगर आप इन आईफोन की खरीदारी पेटीएम से करते हैं तो आपको अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

iPhone 8 और 8 Plus नई कीमत

iPhone 8के बेस वेरिएंट को 39,900 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं, iPhone 8 Plus की नई कीमत अब 49,900 रुपये हो गई है। इन दोनों मॉडल की भी खरीदारी पेटीएम के जरिए करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OhMhFN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...