12 सितंबर 2019

भारत में Apple ने iPhone 11 सीरीज को कहा हाय, iPhone XS Max को बोला गुडबाय

नई दिल्ली: इसी हफ्ते दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने iPhone 11 सीरीज के अलावा Watch 5, iPad 7th जेनरेशन और Apple TV + को लॉन्च किया है। पिछले साल की तरह ही कंपनी ने अपने तीन नए आईफोन iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया है। कंपनी के ये नए आईफोन भारत में 27 सितंबर से बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध। इसी बीच कंपनी ने अपने पिछले साल लॉन्च हुए सबसे महंगे मॉडल iPhone XS Max की बिक्री भारत में बंद कर दी है।

यह भी पढ़ें: LG रौलेबल स्मार्टफोन पर कर रहा काम, इसके डिस्प्ले को रोल करके फोन के अंदर ही फीट किया जा सकेगा

iPhone XS Max की बिक्री बंद

हर बार कंपनी अपने नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के बाद पुराने डिवाइस की कीमत में कटौती करती है या उस मॉडल की बिक्री बंद कर देती है। ऐसा ही कंपनी ने इस बार भी किया है। लेकिन iPhone XS Max की बिक्री बंद करने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मौजूद मॉडल्स की बिक्री होती रहेगी। वहीं, Apple Watch 5 के ऐलान के साथ ही Watch Series 3 की कीमत में कटौती कर दी गई है। अब Watch 3 के GPS वेरिएंट को 20,900 रुपये और GPS + Cellular को 29,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Flipkart The Big Billion Sale: इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 90% तक की छूट

iPhone XS Max स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस आईफोन में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैै। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZTop1e

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...