नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ( Apple ) 10 सितंबर यानी आज अपने iPhone 11 सीरीज और नए डिवाइस से पर्दा उठाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने स्टीव जॉब्स थिएटर में इवेंट का आयोजन किया है। इस ईवेंट के दौरान कंपनी नए iPhone से लेकर Apple Watch, Apple TV और नए सॉफ्टवेयर का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Vivo U10 बजट रेंज स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, Amazon पर होगा सेल के लिए उपलब्ध
Apple iPhone 11
कंपनी अपने तीन नए आईफोन मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इसमें iPhone XS के मुकाबले iPhone 11, iPhone XS के मुकाबले iPhone 11 Pro और iPhone XS Max के मुकाबले iPhone 11 Pro Max को लॉन्च कर सकती है। पिछले लॉन्च और आईफोन मॉडल पर नज़र डाले तो इस बार का आईफोन अपडेट iPhone 6S से iPhone 7 अपडेट की तरह हो सकता है। इसके अलावा इस बार के आईफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Apple Watch 5
पिछले साल के एप्पल ईवेंट के दौरान सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र Apple Watch 4 रहा। इस बार कंपनी इसके अपग्रेड वर्जन Apple Watch Series 5 लॉन्च करेगी। लीक रिपोर्ट की माने तो इस बार के एप्पल वॉच में स्लीप ट्रेकिंग फीचर को देखा जा सकता है। वहीं, सबसे बड़े बदलाव के साथ इस बार के स्मार्ट वॉच में WatchOS 6 सॉफ्टवेयर मिलेगा जिसकी घोषणा हाल ही में हुए WWDC के दौरान की गई थी।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च, मुफ्त में मिल रहा 43 इंच का 4k TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स
Apple TV
आज के इंवेंट के दौरान कंपनी Apple TV के नए फास्ट फीचर A12 प्रोसेसर की घोषणा कर सकती है जिसे इस साल के आखिर तक में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा कंपनी Apple Music, Apple News Plus, iCloud Storage औरApple Care Plus की भी घोषणा कर सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34Dihtp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.