16 सितंबर 2019

Airtel Digital TV का नया प्लान लॉन्च, एंटरटेंमेंट, न्यूज और स्पोर्ट्स समेत 226 चैनल मौजूद

नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने Airtel Digital TV यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। इस पैक का नाम Airtel Digital TV All Channels Pack दिया गया है और इसमें 226 चैनल मौजूद है। चलिए विस्तार से आपको इस पैक की कीमत और फायदें के बारे में बताते हैं।

एयरटेल डिजिटल टीवी ऑल चैनल्स पैक में सब्सक्राइबर्स को एंटरटेंमेंट, इंफोटेंमेंट, न्यूज और स्पोर्ट्स समेत कई बेहतरीन चैनल्स देखने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं इस नए प्लान में गुजराती सिनेमा, ETV2, जेमिनी TV HD, जया मैक्स, खुशी TV, न्यूज 18 कन्नड़, सूर्या मूवीज, ZEE बांग्ला HD, ZEE पंजाबी और ZEE तमिल HD चैनल्स शामिल हैं। वहीं Disney, Disney International HD, निक, पोगो और Sony Yay जैसे कई शानदार किड्स चैनल भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें- आज Lenovo K10 Note पहली बार सेल के लिए उपलब्ध, जानिए ऑफर्स व कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इस प्लान को 1,675 रुपये में पेश किया गया है, जिसमें 1,315 रुपये पैक चार्ज और 360 रुपये NFC शुल्क शामिल है। इस पैक की वैधता 1 महीने की है। इस प्लान को यूजर्स My Airtel ऐप या फिर एयरटेल डिजिटल टीवी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ले सकते हैं। बता दें कि एयरटेल ने इस साल मई में लॉन्ग-टर्म डीटीएच पैक भी लॉन्च किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/308vKet

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...