27 सितंबर 2019

रिपोर्ट: 108MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy S11

नई दिल्ली: इस साल लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियों के फ्लैगशिप फोन 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं Realme ने अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन XT को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए जल्द ही हमें मार्केट में 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स देखने को मिल सकते हैं। अब एक नए रिपोर्ट की माने तो Samsung अपने नए Galaxy S11 को 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Mi Mix Alpha 5G फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, 108MP कैमरे से है लैस

रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग के अगले Galaxy S सीरीज में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 5X ऑप्टिकल जूम देखने को मिल सकता है। Galaxy S11 में फुल कर्व डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर Galaxy S11 को 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया जाता है तो भी यह पहला स्मार्टफोन नहीं होगा। मालूम हो हाल ही में चीनी कंपनी शाओमी ने अपने Mi Mix Alpha को 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great India Festival सेल, इन बजट रेंज स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट

Mi Mix Alpha में 7.92 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस SoC प्रोसेसर और 128 जीबी रैम दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें पहला कैमरा 128 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए अलग से सेंसर नहीं दिया गया है। वापर के लिए फोन में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 512 जीबी स्टोरेज, फिंगरप्रिंट सेंसर और ये 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कराता है। भारत में इस 5G स्मार्टफोन की कीमत 2 लाख रुपये के करीब हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2m7Ts7M

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...