30 सितंबर 2019

इस दीवाली स्मार्ट स्पीकर हमसे करेंगे हिंदी और हिंग्लिश में बातें

बीते कुछ सालों में भारत में इंटरनेट की सुविधा में इजाफा हुआ है। ४जी नेटवर्क के बाद तो देश में इंटरनेट की चाल ही बदल गई। इस डिजिटल क्रांति का लाभ उठाने के मकसद से साल 2017 में एक बड़ी रिटेल कंपनी ने भारत में अपने स्मार्ट स्पीकर उतारे थे। लेकिन भारतीय भाषाओं में न होने के कारण इनकी पहुंच एक वर्ग तक ही सीमित रही। तभी से भारत में मौजूद कंपनी के भारतीय प्रतिनिधियों ने अनुसंधान कर ग्राहकों की पसंद जानी। तीन साल बाद कंपनी अब नए फीचर और हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ के साथ इसे दीपावली के त्योहारी सीजन में फिर से भारत में उतारने जा रहा है। कंपनी के स्मार्ट स्पीकर का यह नया संस्करण फर्राटे से हिंदी और हिंग्लिश बोलता है। इतना ही नहीं यह पूछे गए सवाल की भाषा के अनुसार खुद ही हिंदी, अंग्रेजी या दोनों के मिश्रित रूप हिंग्लिश में जवाब देने में भी सक्षम है।

प्रचलित शब्दों का उपयोग
यह वॉयस असिस्टेंट अपने भारतीय उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन संगीत, समाचार, बॉलीवुड से जुड़ी खबरें, क्रिकेट अपडेट और मौसम की जानकारी हिंदी और हिंग्लिश में देगा। यह english के भारतीय संस्करण में 'बॉलीवुड के हॉटेस्ट गाने सुनाओ, या वॉल्यूम बढ़ाओ या लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर बताओ जैसे हिंग्लिश में पूछे गए सवालों पर भी तुरंत प्रतिक्रिया देगा जो कि पहले के संस्करण में संभव नहीं था।

NOW SMART SPEAKERS CAN SEE ALSO

बड़ी कंपनियां भी शामिल
रिटेल कंपनी के अलावा इस बिजनेस में अमरीका की सिलिकॉन वैली की बउ़ी टेक्नीकल कंपनियां भी अपने-अपने संस्करणों के साथ उतर रही हैं। सभी अपने स्मार्ट स्पीकर्स को भारत की क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। इनमें से कई कंपनियों ने तो भारत से ही विशेषज्ञों को टे्रनिंग के लिए चुना है। इस दौड़ में अमेजन का एलेक्सा और इको, गूगल असिस्टेंट, एप्पल का सीरी स्मार्ट स्पीकर कड़े मुकाबले में हैं। दरअसल भारत के संभावना से भरे बाजार को साधने के लिए इन कंपनियों के लिए हिंदी को समझना और हिंग्लिश को भी अपनी भाषा सूची में जगह देना अनिवार्य हो गया है। भाषा आधारित इंटरनेट यूजर डेटाबेस रखने वाली एक कंसल्टेंसी 'द हिंदी' के अनुसार देश में 2021 तक हिंदी भाषी यूजर अंग्रेजी इंटरनेट यूजर्स को पछाड़ देंगे। लेकिन हिंदी में भी दर्जनों बोलियां और क्षेत्रीय विविधताएं हैं। एलेक्सा एआई के प्रमुख वैज्ञानिक, रोहित प्रसाद का कहना है कि उनका एआइ सॉफ्टवेयर विभिन्न क्षेत्रीय लहजे और बोलियों को समझने और बोलने में सक्षम है। इसे आमूतौर पर बोले जाने वाले अच्छा और ओके जैसे कॉमन शब्दों के बीच फर्क करना आता है। यह बिना सेअिंग्स में बदलाव किए किसी भी भाषा में जवाब दे सकता है। एआई समय के साथ नियमित बोले जाने वाले शब्दों का डेटाबेस तैयार कर उसमें सुधार करता रहेगा। कंपनी का यह वॉयस असिस्टेंट अन्य कंपनियों के स्मार्ट स्पीकर और पॉप्यूलर मोबाइल ब्रांड्स में भी उपलब्ध होगा।

ALL THREE MAJOR SMART SPEAKERS IN MARKET

हॉलीवुड सेलिब्रिटी की भी आवाज
बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से हाल ही एक कंपनी ने अपने स्मार्ट स्पीकर्स के लिए हॉलीवुड अभिनेताओं की आवाज में वॉयस स्पीच देंगे। इसमें मार्वल फिल्मस अवेंजर्स में निक फ्यूरी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सैमुअल एल. जैक्सन और अन्य हस्तियां कंपनी के आभासी सहायक एलेक्सा के लिए वॉयस स्पीच देंगे। इतना ही नहीं इन आवाजों को कंपनी के नए वियरेबल एक्सेसरीज जैसे ईयरबड्स, आई ग्लासेज और रिंग में भी सुना जा सकेगा। इसके लिए खास वॉयस कंट्रोल्ड स्मार्ट स्पीकर की नई रेंज भी मार्केट में उतारी जाएगी। सेलिब्रिटी वॉयस फीचर के लिए अलग से 0.99 डॉलर चुकाने होंगे।

ACTOR SAMUEL L. JACKSON RECORDED HIS VOICE FOR SMART SPEAKER

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2n7SmJp

IGNOU में Professor, Associate Professor पदों के लिए निकली भर्ती

IGNOU Recruitment 2019 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) (IGNOU) ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 31 अक्टूबर, 2019 तक ऐसा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 10वीं पास वालों के लिए जल्द बंद हो रही है Railways RRC MTS recruitment, फटाफट करें अप्लाई

IGNOU Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेलस
-प्रोफेसर : 27 पद

-एसोसिएट प्रोफेसर : 38 पद

यह भी पढ़ें : आरपीएससी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 2019 : 21 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित

IGNOU Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-इग्नू में भर्ती के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) (UGC) विनियम, 2018 के अनुसार होगा और जहां भी आवश्यक हो, संबंधित नियामक निकायों जैसे एनसीटीई (NCTE), एमसीआइ (MCI) आदि के मानदंड लागू होंगे।

IGNOU Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 31 अक्टूबर, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mVMkMb

UPSC Recruitment 2019 : 16 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

UPSC Recruitment 2019 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में है जो मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों को भर सकें। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 16 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं, वे 17 अक्टूबर, 2019 तक ऐसा कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही भरे जाएंगे।

UPSC Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 30 सितंबर, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 17 अक्टूबर, 2019

-पूरी तरह से भरे गए और सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदनों की प्रिंट करने की आखिरी तारीख : 18 अक्टूबर, 2019

UPSC Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-वैज्ञानिक बी-1 : 1 पद

-सहायक निदेशक : 1 पद

-ड्रग्स इंस्पेक्टर : 1 पद

-मेडिकल ऑफिसर : 9 पद

-मेडिकल ऑफिसर (यूनानी) : 4 पद

UPSC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-जो उम्मीदवार वैज्ञानिक बी, सहायक निदेशक, मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

-जो उम्मीदवार ड्रग्स इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

UPSC Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-जो उम्मीदवार वैज्ञानिक-बी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास Physics/ Mathematics/Applied Mathematics/Forensic Science with Physics में मास्टर डिग्री होनी चाहिए या बीएससी में गणित एक विषय के रूप में होना चाहिए।

-सहायक निदेशक पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या समकक्ष की केमिस्ट्री या बायोलोजी-केमिस्ट्री विषयों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

-जो उम्मीदवार ड्रग्स इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास फार्मेसी में या यूनानी मेडिसिन में डिग्री होनी चाहिए या राज्य सरकार की ओर से यूनानी मेडिसिन में डिप्लोमा प्रदान किया गया हो।

-जो उम्मीदवार मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंडियन मेडिसिन सेंट्रल काउंसिल एक्ट, 1970 के तहत मान्यता प्राप्त वैधानिक राज्य बोर्ड/परिषद या समकक्ष की यूनानी में डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

UPSC Recruitment 2019 : अन्य डिटेल्स
-जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हें, उन्हें फीस के रूप में 25 रुपए अदा करने होंगे

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oD6rz9

स्मार्टफोन LG Q60 की कल से भारत में सेल होगी शुरू, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: LG के नए स्मार्टफोन LG Q60 को कल यानी 1 अक्टूबर को पहली बार सेल के लिए लगाया जाएगा। इसकी कीमत 13,490 रुपये रखी गयी है। इस फोन को ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। ये फोन ग्राहकों को महज Moroccan Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है।

LG Q60 Specifications

LG Q60 स्मार्टफोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520 × 720 पिक्सल्स ) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ है। फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- तीन रियर कैमरे के साथ भारत में LG G8s ThinQ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए LG Q60 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 16-मेगापिक्सल, दूसरा 5-मेगापिक्सल का वाइड एंदल लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,500mAh की बैटरी दी है, जो स्टैंडिंग चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। साथ ही इसके साइड में डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2n2Jd4X

स्मार्टफोन LG Q60 की कल से भारत में सेल होगी शुरू, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: LG के नए स्मार्टफोन LG Q60 को कल यानी 1 अक्टूबर को पहली बार सेल के लिए लगाया जाएगा। इसकी कीमत 13,490 रुपये रखी गयी है। इस फोन को ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। ये फोन ग्राहकों को महज Moroccan Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है।

LG Q60 Specifications

LG Q60 स्मार्टफोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520 × 720 पिक्सल्स ) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ है। फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- तीन रियर कैमरे के साथ भारत में LG G8s ThinQ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए LG Q60 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 16-मेगापिक्सल, दूसरा 5-मेगापिक्सल का वाइड एंदल लेंस और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,500mAh की बैटरी दी है, जो स्टैंडिंग चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। साथ ही इसके साइड में डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2n2Jd4X

Sarkari Naukri: इन विभागों में निकली हजारों नौकरियां, आज ही करें अप्लाई

Sarkari Naukri: इन दिनों IBPS सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में के बारे में...

राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक
पद- मैनेजर, बैंकिंग असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 715 पद
अंतिम तिथि- 10 अक्टूबर, 2019
http://www.rscb.org.in

आइबीपीएस (IBPS)
पद- सीआरपी क्लर्क 9
पद संख्या- कुल 12075 पद
अंतिम तिथि- 9 अक्टूबर, 2019
https://www.ibps.in

नाबार्ड (NABARD)
पद- डवलपमेंट असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 91 पद
अंतिम तिथि- 2 अक्टूबर, 2019
https://www.nabard.org

एचईसी लिमिटेड
पद- टेक्नीकल वर्कर
पद संख्या- कुल 60 पद
अंतिम तिथि- 4 अक्टूबर, 2019
http://www.hecltd.com

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
पद- ट्रेड अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 750 पद
अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर, 2019
www.centralcoalfields.in

मॉयल लिमिटेड
पद- चीफ मैनेजर आदि
पद संख्या- कुल 18 पद
अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर, 2019
http://www.moil.nic.in/Hindi/

केंद्रीय हिंदी संगठन
पद- एकेडमिक असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 54 पद
अंतिम तिथि- 11 अक्टूबर, 2019
http://khsindia.org/india/hi/

एनईआइएसटी (NEIST)
पद- टेक्नीकल असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 28 पद
अंतिम तिथि- 14 अक्टूबर, 2019
http://www.neist.res.in

आइएसएम, धनबाद
पद- डिप्टी रजिस्ट्रार आदि
पद संख्या- कुल 191 पद
अंतिम तिथि- 4 नवंबर, 2019
https://www.iitism.ac.in

एनआइटी, जालंधर
पद- टेक्नीकल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 93 पद
अंतिम तिथि- 2 अक्टूबर, 2019
http://www.nitj.ac.in

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च
पद- फेलो
पद संख्या- कुल 65 पद
अंतिम तिथि- 15 दिसंबर, 2019
https://www.icmr.nic.in

सीआइएसएफ (CISF)
पद- कॉन्स्टेबल/ ट्रेड्समैन
पद संख्या- कुल 914 पद
अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर, 2019
https://www.cisf.gov.in/

बीईएल (BEL)
पद- इंजीनियर
पद संख्या- कुल 30 पद
अंतिम तिथि- 3 अक्टूबर, 2019
http://www.bel-india.in/

सीजीपीईबी (CGPEB)
पद- फार्मासिस्ट ग्रेड 3
पद संख्या- कुल 163 पद
अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर, 2019
https://vyapam.cgstate.gov.in

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट
पद- पर्सनल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 771 पद
अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर, 2019
https://delhidistrictcourts.nic.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2n0oyhO

Amazon Sale: 5,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली: अगर अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आपके लिए एक अच्छा है क्योंकि यहां स्मार्टफोन 5000 रुपये से भी कम कीमत में बेचा जा रहा है। इस सेल में अगर खरीदारी के लिए SBI डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

Redmi 7A

इस स्मार्टफोन को Amazon सेल में 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720x1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus 7

इस हैंडसेट पर 3000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। फोन में 6.41 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं OnePlus 7 Pro पर 4000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- तीन रियर कैमरे के साथ भारत में LG G8s ThinQ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Redmi 7

शाओमी के इस स्मार्टफोन पर सेल के दौरान अच्छा डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद ग्राहक फोन को 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 1,000 रुपये का ऐमेजॉन पे कैशबैक शामिल है। इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं बैक में 12 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।फोन का पूरा वजन 180 ग्राम है।

Samsung Galaxy M30

Amazon सेल में इस स्मार्टफोन को 9,999 में बेचा जा रहा है। इसके अलावा इस कीमत में 1,000 रुपये का अमेजन पे कैशबैक भी मिलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसमें एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2owIyJw

Amazon Sale: 5,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली: अगर अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आपके लिए एक अच्छा है क्योंकि यहां स्मार्टफोन 5000 रुपये से भी कम कीमत में बेचा जा रहा है। इस सेल में अगर खरीदारी के लिए SBI डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

Redmi 7A

इस स्मार्टफोन को Amazon सेल में 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720x1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus 7

इस हैंडसेट पर 3000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। फोन में 6.41 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं OnePlus 7 Pro पर 4000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- तीन रियर कैमरे के साथ भारत में LG G8s ThinQ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Redmi 7

शाओमी के इस स्मार्टफोन पर सेल के दौरान अच्छा डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद ग्राहक फोन को 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 1,000 रुपये का ऐमेजॉन पे कैशबैक शामिल है। इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं बैक में 12 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।फोन का पूरा वजन 180 ग्राम है।

Samsung Galaxy M30

Amazon सेल में इस स्मार्टफोन को 9,999 में बेचा जा रहा है। इसके अलावा इस कीमत में 1,000 रुपये का अमेजन पे कैशबैक भी मिलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसमें एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2owIyJw

क्लर्क के 12 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

IBPS Clerk recruitment 2020 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) (IBPS) ने विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर को शुरू हो गई थी, जो 9 अक्टूबर तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 12 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आइबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा 7, 8, 14 और 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि IBPS Clerk Main exam 12 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। अंतिम अनंतिम आवंटन सूची अप्रेल, 2020 में घोषित की जाएगी।

IBPS clerk 2020 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 28 साल रखी गई है। सरकार के नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। जो अंतिम वर्ष में हैं, उन्हें रिजल्ट दस्तावेज 9 अक्टूबर तक जमा करवाना होगा।

IBPS clerk 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘click here to apply for the CRP CLERKS-IX’ लिंक पर क्लिक करें

-‘click here for new registration’ पर क्लिक करें

-डिटेल्स भरें, रजिस्ट्रेशन के लिए वेरिफाइ करें

-रजिस्टे्रशन नंबर का इस्तेमाल कर फॉर्म भरें

-इमेजेज अपलोड करें

-भुगतान कर सबमिट करें

IBPS clerk 2020 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 600 रुपए अदा करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे।

IBPS clerk 2020 परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा। परीक्षा एक घंटे की होगी। आइबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा तीन खंडों में बांटी जाएगी - English, numerical ability and reasoning। मुख्य परीक्षा में 190 सवाल पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे। इन्हें हल करने के लिए 160 मिनट दिए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2osy1Pj

Lenovo K10 Plus की आज से सेल शुरू, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Lenovo K10 Plus की आज से भारत में सेल शुरू हो गयी है। इस स्मार्टफोन ग्राहक Flipkart Big Billion Days सेल में खरीद सकते हैं। फोन में तीन रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया हैं। लेनोवो के10 प्लस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा फीचर्स के साथ हैं और फोन क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है।

कीमत

लेनोवो के10 प्लस को भारत में एक ही रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। फोन को ब्लैक और स्प्राइट कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- तीन रियर कैमरे के साथ भारत में LG G8s ThinQ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Lenovo K10 Plus specifications

इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720x1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Lenovo K10 Plus में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। पावर के लिए फोन में 4,050 एमएएच की बैटरी है जो 10 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 158.26x75.77x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mZYvHx

Lenovo K10 Plus की आज से सेल शुरू, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Lenovo K10 Plus की आज से भारत में सेल शुरू हो गयी है। इस स्मार्टफोन ग्राहक Flipkart Big Billion Days सेल में खरीद सकते हैं। फोन में तीन रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया हैं। लेनोवो के10 प्लस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा फीचर्स के साथ हैं और फोन क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है।

कीमत

लेनोवो के10 प्लस को भारत में एक ही रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। फोन को ब्लैक और स्प्राइट कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- तीन रियर कैमरे के साथ भारत में LG G8s ThinQ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Lenovo K10 Plus specifications

इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720x1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Lenovo K10 Plus में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। पावर के लिए फोन में 4,050 एमएएच की बैटरी है जो 10 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 158.26x75.77x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mZYvHx

तीन रियर कैमरे के साथ भारत में LG G8s ThinQ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: LG ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन LG G8s ThinQ को लॉन्च कर दिया है। एलजी जी8एस थिंक को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है और इसकी कीमत 36,990 रुपये रखी गयी है। फोन को ग्राहक मिरर ब्लैक, मिरर टील और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी सेल भारत में शुरू कर दी गयी है।

LG G8s ThinQ स्पेसिफिकेशन

एलजी जी8एस थिंक में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2248 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आज Realme XT की दूसरी सेल, 2000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर के लिए फोन में जान फूंकने के लिए 3,550 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 55.3x76.6x7.99 मिलीमीटर है और वजन 181 ग्राम है। LG G8s ThinQ में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5,एनएफएसी और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oqu3qp

तीन रियर कैमरे के साथ भारत में LG G8s ThinQ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: LG ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन LG G8s ThinQ को लॉन्च कर दिया है। एलजी जी8एस थिंक को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है और इसकी कीमत 36,990 रुपये रखी गयी है। फोन को ग्राहक मिरर ब्लैक, मिरर टील और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी सेल भारत में शुरू कर दी गयी है।

LG G8s ThinQ स्पेसिफिकेशन

एलजी जी8एस थिंक में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2248 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आज Realme XT की दूसरी सेल, 2000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर के लिए फोन में जान फूंकने के लिए 3,550 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 55.3x76.6x7.99 मिलीमीटर है और वजन 181 ग्राम है। LG G8s ThinQ में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5,एनएफएसी और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oqu3qp

Redmi 8A की आज दोपहर 2 बजे सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Redmi 8A को आज सेल के लिए लगाया जा रहा है। फोन की सेल दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट और Mi.com पर शुरू होगी। हैंडसेट के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। फोन ग्राहकों के लिए मिडनाइट ब्लैक, ओसियन ब्लू और सनसेट रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। ग्राहक फोन को फोन मी होम स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

Redmi 8A specifications

इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में क्नालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा। इसमें डुल सिम का यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आज Realme XT की दूसरी सेल, 2000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

फोटोग्राफी के लिए Redmi 8A के बैक में एफ/ 1.8 लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में एआई फेस अनलॉक और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। पावर के लिए रेडमी 8ए में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2omUzku

Redmi 8A की आज दोपहर 2 बजे सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Redmi 8A को आज सेल के लिए लगाया जा रहा है। फोन की सेल दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट और Mi.com पर शुरू होगी। हैंडसेट के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। फोन ग्राहकों के लिए मिडनाइट ब्लैक, ओसियन ब्लू और सनसेट रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। ग्राहक फोन को फोन मी होम स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

Redmi 8A specifications

इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में क्नालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा। इसमें डुल सिम का यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आज Realme XT की दूसरी सेल, 2000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

फोटोग्राफी के लिए Redmi 8A के बैक में एफ/ 1.8 लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में एआई फेस अनलॉक और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। पावर के लिए रेडमी 8ए में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2omUzku

आज Realme XT की दूसरी सेल, 2000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

नई दिल्ली: Realme XT को आज दूसरी बार फ्लैश सेल में लगाया गया है। ग्राहक फोन को Flipkart और Realme.com से खरीद सकते है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये में बेचा जाएगा।

ऑफर्स

पेटीएम यूपीआई से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा रियलमी डॉट कॉम से खरीदारी करने पर पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप भी मिलेगी। स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Realme XT specifications

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फ्रंट और बैक पैनल में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days vs Amazon Great Indian Festival सेल, कौन है बेस्ट, जानिए ऑफर

Realme XT Camera

रियलमी एक्सटी के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का सेंसर है, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, एफ/ 2.4 के साथ तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और चौथा एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसे वाटरड्रॉप नॉच में दिया गया है।

बैटरी

पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक,में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस + ग्लोनास दिया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.7x75.16x8.55 मिलीमीटर है और वज़न 183 ग्राम।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2otttZc

आज Realme XT की दूसरी सेल, 2000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

नई दिल्ली: Realme XT को आज दूसरी बार फ्लैश सेल में लगाया गया है। ग्राहक फोन को Flipkart और Realme.com से खरीद सकते है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये में बेचा जाएगा।

ऑफर्स

पेटीएम यूपीआई से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा रियलमी डॉट कॉम से खरीदारी करने पर पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप भी मिलेगी। स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Realme XT specifications

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फ्रंट और बैक पैनल में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days vs Amazon Great Indian Festival सेल, कौन है बेस्ट, जानिए ऑफर

Realme XT Camera

रियलमी एक्सटी के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का सेंसर है, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, एफ/ 2.4 के साथ तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और चौथा एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसे वाटरड्रॉप नॉच में दिया गया है।

बैटरी

पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक,में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस + ग्लोनास दिया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.7x75.16x8.55 मिलीमीटर है और वज़न 183 ग्राम।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2otttZc

SSC CGL 2019: स्नातक डिग्रीधारी युवा 28 नवंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें

SSC CGL 2019: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस वर्ष के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट से 31 अक्टूबर से देख सकेंगे। एसएससी सीजीएल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 नवंबर तक जारी रहेगी। अभी तक, CGL 2019 भर्ती के लिए आयोग ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। पिछले साल, एसएससी सीजीएल नोटिस मई में जारी किया गया था। भर्ती के अधिसूचित होने के एक साल बाद सीजीएल पदों पर चयन के लिए परीक्षा शुरू आयोजित हुई।

SSC CGL 2017 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करना अभी बाकी है, हालांकि इसने 15 नवंबर को परिणाम की तारीख को अस्थायी रूप से निर्धारित किया है। CGL 2018 चयन प्रक्रिया चल रही है। टियर-3 दिसंबर में पूरा होने के बाद नियुक्ति प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार परीक्षा दे सकते हैं।

सीजीएल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में समूह 'बी' और समूह 'सी' पदों को भरने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। SSC कंप्यूटर आधारित टेस्ट, वर्णनात्मक पेपर टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है। कंप्यूटर आधारित परीक्षण जो दो स्तरों में आयोजित किया जाएगा, उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता का आंकलन करेगा। मैट्रिक स्तर से स्नातक स्तर तक के विषयों से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।

CGL परीक्षा SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य सभी उच्च स्तरीय परीक्षाओं में से एक बड़ी परीक्षा है। इस साल जून में आयोजित सीजीएल 2018 टियर 1 परीक्षा में 26 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में से 8.37 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oulA5T

29 सितंबर 2019

यहां टीवी पर मिल रही 75% तक की छूट, 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर The Big Billion Days सेल की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी की यह सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक कई सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। यहां टीवी अप्लायंस पर 75% तक की छूट दी जा रही है। अगर आप खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Flipkart The Big Billion Days सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 90% तक का डिस्काउंट

Thomson टीवी

इस सेल के दौरान ग्राहक Thomson R9 24 इंच एलईडी टीवी को 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 500 रुपये प्रति महीने नो-कॉस्ट ईएमआई और 2,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। साथ ही चुनिंदा बैंक के कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं, 1,000 रुपये और खर्च करने पर Thomson 32 इंच एलईडी टीवी को महज 6,99 9 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 584 रुपये प्रति महीने की ईएमआई और3,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Gadget Recap: Mi Mix Alpha 5G स्मार्टफोन से लेकर OnePlus TV की लॉन्चिंग तक, ये रही 5 बड़ी ख़बरें

Samsung और Motorola टीवी

यहां Samsung के 32 इंच टीवी को 13,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसे 1,167 रुपये प्रति महीने की ईएमआई और 3,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। हाल ही में लॉन्च हुए Motorola के 32 इंच स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को भी सेल में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि इसके 13,999 रुपये की कीमत पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। लेकिन इस टीवी को 1,167 रुपये प्रति महीने की ईएमआई और 7,800 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इन टीवी पर भी कुछ चुनिंदा बैंक के कार्ड के इस्तेमाल पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nyNDAt

Gadget Recap: Mi Mix Alpha 5G स्मार्टफोन से लेकर OnePlus TV की लॉन्चिंग तक, ये रही 5 बड़ी ख़बरें

नई दिल्ली: यहां हम आपको टेक्नोलॉजी सेक्टर की ख़बरों से अपडेट रखने के लिए इस हफ्ते की पांच बड़ी खबरें बता रहे हैं। इस हफ्ते भारत में नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से लेकर5G फोन्स से पर्दा उठाया गया। वहीं, ई-कॉमर्स साइट्स के सेल की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इन ख़बरों को विस्तार से पढ़ सकते हैं।

Mi Mix Alpha 5G लॉन्च

चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी Samsung Galaxy Fold और Huawei Mate X से एक कदम आगे बढ़ते हुए फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Mi Mix Alpha 5G को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को सराउंड डिस्प्ले मिलेगा। मतलब की फोन के कैमरा को छोड़ कर चारों तरफ डिस्प्ले देखा जा सकता है। इसकी सबसे अहम बात यह है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) दिया गया है जिसके जरिए यह फोन के उसी एंगल पर कंटेंट मुहैया करवाता है जहां आप देख रहे हों।

यहां पढ़े पूरी ख़बर: Mi Mix Alpha 5G फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, 108MP कैमरे से है लैस

OnePlus TV भारत में हुआ लॉन्च

OnePlus ने गुरुवार को हुए ईवेंट के दौरान OnePlus 7T के साथ अपने पहले OnePlus TV को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। इसके जरिए कंपनी मार्केट में पहले से मौजूद सोनी, सैमसंग और एचपी जैसी दिग्गज टीवी निर्माता कंपनियों को टक्कर देगी।

यहां पढ़े पूरी ख़बर: OnePlus TV भारत में हुआ लॉन्च, 28 सितंबर से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

OnePlus 7T भारत में लॉन्च

वनप्लस 7 सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जुड़ गया है। कंपनी ने OnePlus 7T को गुरुवार यानी 26 सितंबर को भारत में लॉन्च कर दिया है। OnePlus 7T स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान की जाएगा।

यहां पढ़े पूरी ख़बर: OnePlus 7T भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स, यहां होगा सेल के लिए उपलब्ध

64MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A70s भारत में लॉन्च

दीवाली से ठीक पहले सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने ए सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70s को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कंपनी का पहला हैंडसेट है। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस के कई स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी ए70 से मिलते जुलते हैं। इस फोन की सेल कल यानी शनिवार के ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी।

यहां पढ़े पूरी ख़बर: दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

Flipkart The Big Billion Days सेल शुरू

देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर The Big Billion Days सेल की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी की यह सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक स्मार्टफोन्स से लेकर कई सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। यहां सबसे ज्यादा 90% तक की छूट के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया गया है। अगर आप खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

यहां पढ़े पूरी ख़बर: Flipkart The Big Billion Days सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 90% तक का डिस्काउंट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nAJ9JE

आधार से पैन कार्ड लिंक करने की समय सीमा बढ़ी, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सिंतबर यानी कल थी। लेकिन अब सरकार ने इसकी समय सीमा बढ़ा कर 31 दिसंबर2019 कर दी है। ऐसे में जिस धारक के पास पैन कार्ड है उन्हें अपने आधार कार्ड से लिंक करने के लिए काफी समय मिल गया है। वहीं अगर आप इस अवधि के दौरान ऐसा ना करने पर आपकों नुकसान झेलना पड़ सकता है। बता दें आयकर विभाग के आदेश के मुताबिक जो भी पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होंगे वो रद्दी माने जाएंगे। मतलब की इन पैन कार्ड की कोई वेल्यू नहीं रह जाएगी।

ऐसे में अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो उसे इस समय सीमा तक करवा लें। क्योंकि ऐसे पैन कार्ड जो आधार से लिंक नहीं होंगे उनका इस्तेमाल किसी तरह कि भी लेन-देन के लिए नहीं हो सकेगा। हालांकि सरकार ने अभी यह साफ नहीं किया है कि एक बार जो पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा वो समय सीमा के बाद भी एक्टिवेट किया जा सकेगा या नहीं। लेकिन अगर आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन स्टोप्स के जरिए आसानी से करवा सकते हैं।

  • सबसे पहले (https://ift.tt/1a1kJf1) इस लिंक पर जाएं।
  • अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर जा रहे हैं तो सबसे पहले Register Here पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे Pan संबंधी डिटेल्स मांगी जाएगी। इसे भरकर ओटीपी वेरिफिकेशन करें और पासवर्ड कन्फर्म करें। अब आपका खाता तैयार है, इसे Login करें। अगर इस वेबसाइट पर पहले से अकाउंट है तो सीधे Login here विकल्प पर क्लिक करें।
  • यूज़र आईडी में Pan Number डालें फिर पासवर्ड और फिर कैपचा कोड डालें। आखिर में Login पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिसमें आपसे Aadhar Number को लिंक करने को कहा जाएगा। नंबर और मांगे गए अन्य विवरण भरें। फिर Link now पर क्लिक कर दें।
  • अगर आपको पॉपअप विंडो नहीं दिखा तो घबराने की बात नहीं। आप अब भी आसानी से दोनों नंबर को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए टॉप मेन्यू में नज़र आ रहे प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद Link Aadhaar वाले विकल्प पर क्लिक करें।

ऐसे जानें आधार-पैन कार्ड लिंक का स्टेटस

  • इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और फिर Save पर क्लिक कर दें।
  • इसके साथ ही अगर आप अधार पैन कार्ड लिंक का स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसी वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर Link Aadhaar के नाम से एक ऑप्शन दिखेगा जहां क्लिक करना होगा जिसके बाद एक विंडो खुलेगा जिसके उपर काल रंग के Click here पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको पैन नंबर और आधार नंबर भर कर View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको कार्ड लिंक होने के स्टेटस का पता चल जाएगा।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nENPy0

आधार से पैन कार्ड लिंक करने की समय सीमा बढ़ी, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सिंतबर यानी कल थी। लेकिन अब सरकार ने इसकी समय सीमा बढ़ा कर 31 दिसंबर2019 कर दी है। ऐसे में जिस धारक के पास पैन कार्ड है उन्हें अपने आधार कार्ड से लिंक करने के लिए काफी समय मिल गया है। वहीं अगर आप इस अवधि के दौरान ऐसा ना करने पर आपकों नुकसान झेलना पड़ सकता है। बता दें आयकर विभाग के आदेश के मुताबिक जो भी पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होंगे वो रद्दी माने जाएंगे। मतलब की इन पैन कार्ड की कोई वेल्यू नहीं रह जाएगी।

ऐसे में अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो उसे इस समय सीमा तक करवा लें। क्योंकि ऐसे पैन कार्ड जो आधार से लिंक नहीं होंगे उनका इस्तेमाल किसी तरह कि भी लेन-देन के लिए नहीं हो सकेगा। हालांकि सरकार ने अभी यह साफ नहीं किया है कि एक बार जो पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा वो समय सीमा के बाद भी एक्टिवेट किया जा सकेगा या नहीं। लेकिन अगर आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन स्टोप्स के जरिए आसानी से करवा सकते हैं।

  • सबसे पहले (https://ift.tt/1a1kJf1) इस लिंक पर जाएं।
  • अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर जा रहे हैं तो सबसे पहले Register Here पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे Pan संबंधी डिटेल्स मांगी जाएगी। इसे भरकर ओटीपी वेरिफिकेशन करें और पासवर्ड कन्फर्म करें। अब आपका खाता तैयार है, इसे Login करें। अगर इस वेबसाइट पर पहले से अकाउंट है तो सीधे Login here विकल्प पर क्लिक करें।
  • यूज़र आईडी में Pan Number डालें फिर पासवर्ड और फिर कैपचा कोड डालें। आखिर में Login पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिसमें आपसे Aadhar Number को लिंक करने को कहा जाएगा। नंबर और मांगे गए अन्य विवरण भरें। फिर Link now पर क्लिक कर दें।
  • अगर आपको पॉपअप विंडो नहीं दिखा तो घबराने की बात नहीं। आप अब भी आसानी से दोनों नंबर को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए टॉप मेन्यू में नज़र आ रहे प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद Link Aadhaar वाले विकल्प पर क्लिक करें।

ऐसे जानें आधार-पैन कार्ड लिंक का स्टेटस

  • इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और फिर Save पर क्लिक कर दें।
  • इसके साथ ही अगर आप अधार पैन कार्ड लिंक का स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसी वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर Link Aadhaar के नाम से एक ऑप्शन दिखेगा जहां क्लिक करना होगा जिसके बाद एक विंडो खुलेगा जिसके उपर काल रंग के Click here पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको पैन नंबर और आधार नंबर भर कर View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको कार्ड लिंक होने के स्टेटस का पता चल जाएगा।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nENPy0

Oppo 5G सर्विस पर कर रहा काम, 2020 में कर सकता है लॉन्च

नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर कंपनियां इन दिनों 5G सर्विस पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। फिलहाल मार्केट में कुछ कंपनियों ने अपने 5G फोन्स को पेश कर दिया है। वहीं, कई कंपनियां इस पर काम कर रही हैं। इसी कड़ी में मोबाइल बनाने वाली चाइनीज कंपनी ओप्पो ( Oppo ) अपने सभी स्मार्टफोन्स के लिए 5जी सर्विस पर काम कर रही है। इन सभी स्मार्टफोन्स के वर्ष 2020 में आने की उम्मीद है। रिपोर्ट की माने तो इनकी शुरुआती कीमत 420 डॉलर करीब (30,000 रुपये) हो सकती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज से इमरजेंसी के दौरान डायल करें 112 नंबर, किसी भी तरह की आपात स्थिति में मिलेगी मदद

एक इवेंट में हैंडसेट मेकर के सेल्स मैनेजर ने घोषणा की है कि कंपनी की आर एडं डी टीम और आधुनिक 5जी सॉल्यूशन्स को विकसित करने में लगे हैं, जिसमें क्लाउड गेमिंग, एचडी मल्टी-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग और क्लाउड फोटो स्टोरेज शामिल है। इस बीच, चाइनीज स्मार्टफोन मेकर भारत को ग्लोबल एक्सपोर्ट हब के रूप में देख रहा है।

यह भी पढ़ें: Vivo U10 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, Jio की तरफ से मिल रहा 6,000 रुपये का बेनिफिट

यह भी पढ़ें: Huami Amazfit GTR 42.6mm स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 12 दिनों का बैटरी बैकअप

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के अनुसार, कैपेसिटी को डबल करने पर लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। ओपो इंडिया के प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट सुमित वालिया ने अगस्त में कहा था कि, "हम टैलेंट, मैन्यूफेक्चरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट पर इनवेस्ट कर के रणनीतिक रूप से भारत में अपनी मजबूती बना रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में पहले से ही हमारा 2,200 करोड़ का निवेश चल रहा हैं। हमें उम्मीद है कि भारत भविष्य में ओप्पो के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट के रूप में उभर कर सामने आएगा।"

यह भी पढ़ें: Airtel ने Amazon Prime की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ नया प्रीपेड प्लान किया पेश, रोजाना 2.5GB डाटा के अलावा मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2m3YT7F

Oppo 5G सर्विस पर कर रहा काम, 2020 में कर सकता है लॉन्च

नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर कंपनियां इन दिनों 5G सर्विस पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। फिलहाल मार्केट में कुछ कंपनियों ने अपने 5G फोन्स को पेश कर दिया है। वहीं, कई कंपनियां इस पर काम कर रही हैं। इसी कड़ी में मोबाइल बनाने वाली चाइनीज कंपनी ओप्पो ( Oppo ) अपने सभी स्मार्टफोन्स के लिए 5जी सर्विस पर काम कर रही है। इन सभी स्मार्टफोन्स के वर्ष 2020 में आने की उम्मीद है। रिपोर्ट की माने तो इनकी शुरुआती कीमत 420 डॉलर करीब (30,000 रुपये) हो सकती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज से इमरजेंसी के दौरान डायल करें 112 नंबर, किसी भी तरह की आपात स्थिति में मिलेगी मदद

एक इवेंट में हैंडसेट मेकर के सेल्स मैनेजर ने घोषणा की है कि कंपनी की आर एडं डी टीम और आधुनिक 5जी सॉल्यूशन्स को विकसित करने में लगे हैं, जिसमें क्लाउड गेमिंग, एचडी मल्टी-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग और क्लाउड फोटो स्टोरेज शामिल है। इस बीच, चाइनीज स्मार्टफोन मेकर भारत को ग्लोबल एक्सपोर्ट हब के रूप में देख रहा है।

यह भी पढ़ें: Vivo U10 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, Jio की तरफ से मिल रहा 6,000 रुपये का बेनिफिट

यह भी पढ़ें: Huami Amazfit GTR 42.6mm स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 12 दिनों का बैटरी बैकअप

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के अनुसार, कैपेसिटी को डबल करने पर लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। ओपो इंडिया के प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट सुमित वालिया ने अगस्त में कहा था कि, "हम टैलेंट, मैन्यूफेक्चरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट पर इनवेस्ट कर के रणनीतिक रूप से भारत में अपनी मजबूती बना रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में पहले से ही हमारा 2,200 करोड़ का निवेश चल रहा हैं। हमें उम्मीद है कि भारत भविष्य में ओप्पो के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट के रूप में उभर कर सामने आएगा।"

यह भी पढ़ें: Airtel ने Amazon Prime की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ नया प्रीपेड प्लान किया पेश, रोजाना 2.5GB डाटा के अलावा मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2m3YT7F

Flipkart The Big Billion Days सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 90% तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर The Big Billion Days सेल की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी की यह सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक स्मार्टफोन्स से लेकर कई सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। यहां सबसे ज्यादा 90% तक की छूट के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया गया है। अगर आप खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

स्मार्टवॉच डील

यहां स्मार्ट बैंड Mi Band 3 को 1,799 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Samsung Galaxy Fit e Smart बैंड की कीमत 2,490 रुपये है। साल ही Apple Watch Series 3 GPS मॉडल को 48% की छूट के साथ 14,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन सभी कंपनियों के स्मार्टवॉच की खरीदारी पर कई सारे ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। ग्राहक सेल के दौरान मात्र 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर पावर बैंक की खरीदारी कर सकते हैं। वहीं, Sandisk कंपनी के 32 जीबी पेंड्राइव को 399 रुपये में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 4 अक्टूबर को Oppo Reno 2F की पहली सेल, जानिए कीमत व ऑफर्स

लैपटॉप डील

लैपटॉप पर सेल के दौरान 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां Lenovo Ideapad 130 Core i3 7th जेनरेशन लैपटॉप को 25,490 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पर आप खरीदारी के दौरान 10,200 रुपये के एक्सचेंज और नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक के कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, इसी ऑफर्स के साथ Acer NITRO 5 Core i5 9th जेनरेशन लैपटॉप को 55,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बजट रेंज लैपटॉप के तौर पर Acer Aspire 3 को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nFuahn

Flipkart The Big Billion Days सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 90% तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर The Big Billion Days सेल की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी की यह सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक स्मार्टफोन्स से लेकर कई सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। यहां सबसे ज्यादा 90% तक की छूट के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया गया है। अगर आप खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

स्मार्टवॉच डील

यहां स्मार्ट बैंड Mi Band 3 को 1,799 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Samsung Galaxy Fit e Smart बैंड की कीमत 2,490 रुपये है। साल ही Apple Watch Series 3 GPS मॉडल को 48% की छूट के साथ 14,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन सभी कंपनियों के स्मार्टवॉच की खरीदारी पर कई सारे ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। ग्राहक सेल के दौरान मात्र 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर पावर बैंक की खरीदारी कर सकते हैं। वहीं, Sandisk कंपनी के 32 जीबी पेंड्राइव को 399 रुपये में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 4 अक्टूबर को Oppo Reno 2F की पहली सेल, जानिए कीमत व ऑफर्स

लैपटॉप डील

लैपटॉप पर सेल के दौरान 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां Lenovo Ideapad 130 Core i3 7th जेनरेशन लैपटॉप को 25,490 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पर आप खरीदारी के दौरान 10,200 रुपये के एक्सचेंज और नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक के कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, इसी ऑफर्स के साथ Acer NITRO 5 Core i5 9th जेनरेशन लैपटॉप को 55,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बजट रेंज लैपटॉप के तौर पर Acer Aspire 3 को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nFuahn

Sarkari Naukri: बारहवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Sarkari Naukri: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर कम कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12th Pass Govt Jobs के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट 10 अक्टूबर 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधित सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवा, अंतिम तिथि का इन्तजार किए बिना ही आवेदन करें। अंतिम तिथि के नजदीक सर्वर संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

BSEB Bihar Recruitment 2019 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

BSEB Recruitment 2019 Important Dates
आवेदन की अंतिम तिथि और शुल्क भुगतान - 10 अक्टूबर 2019
परीक्षा की तिथि : आवेदन प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद जारी की जाएगी

रिक्ति विवरण
कुल पद - 75
डाटा एंट्री ऑपेरटर - 18 पद
आशुलिपिक - 3 पद
स्टेनो कम कंप्यूटर ऑपरेटर - 10 पद
लेखापाल सहायक - 21 पद
असिस्‍टेंट - 23 पद

वेतनमान
डाटा एंट्री ऑपरेटर - रु। 17,860
आशुलिपिक - रु। 20,000
स्टेनो कम कंप्यूटर ऑपरेटर - रु। 20,000
लेखाकार सहायक - रु। 25,000
सहायक - रु। 25,000

पात्रता मानदंड
डीईओ पद के लिए इंटरमीडिएट और कंप्यूटर अनुप्रयोग में 1 वर्ष का डिप्लोमा जरुरी है
स्टेनोग्राफर पद के लिए इंटरमीडिएट और स्टेनो टाइपिंग की गति 80 शब्द प्रति मिनट
स्टेनो कम कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग गति मांगी गई है
एकाउंटेंट सहायक पद के लिए बी.कॉम उत्तीर्ण होने के साथ ही 5 साल का अनुभव
सहायक - स्नातक और 5 साल का अनुभव

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा
अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को 100 शुल्क का भुगतान करना होगा

How To Apply For Bihar Govt Jobs 2019
आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2Km3X1o जाना होगा। इसके बाद परिपत्र अनुभाग में दिए गए विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पहली बार उपयोगकर्ताओं को New रजिस्टर (नया उम्मीदवार) ’पर क्लिक करके और आवश्यक जानकारी प्रदान करके खुद को पहले पंजीकृत कराना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद पुनः लॉगिन करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा। सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की कॉपी स्कैन करके रख लेवें। आवेदन पत्र भरे जाने के बाद ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें और फाइनल सबमिट करें। आवेदन पत्र का प्रिंट जरूर लेवें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mKEDIj

28 सितंबर 2019

10वीं पास वालों के लिए जल्द बंद हो रही है Railways RRC MTS recruitment, फटाफट करें अप्लाई

Railways RRC MTS recruitment 2019 : भारतीय रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से मल्टी-टास्किंग स्टाफ (multi-tasking staff) (MTS) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 13 अक्टूबर, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रेलवे ने कुल 118 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी।

Railways RRC MTS recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-उम्र सीमा : उम्मीदवार 18 से 33 साल की उम्र सीमा में होने चाहिएं। उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी, 2020 के अनुसार की जाएगी।

-शैक्षिक योग्यता : एमटीएस कॉमर्स विभाग कैटरिंग यूनिट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं सर्टिफिकेट के साथ साथ Trade Diploma in Food and Beverage Operation होना चाहिए। एमटीएस कैटरिंग यूनिट (कुकिंग) पदों के लिए उम्मीदवारों ने दसवीं पास कर रखी हो और साथ ही trade diploma in food production/ trade diploma in bakery and confectionery हासिल कर रखा हो।

Railways RRC MTS recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर online applications under 02/2019 notification के तहत ‘click here’ लिंक पर क्लिक करें

-नीचे स्क्रॉल करें, ‘I have read the notification’ box पर टिक करें और ‘click on applying online login box’ link पर क्लिक करें

-‘new applicant’ पर क्लिक करें, सूचना भरें और रजिस्ट्रेशन आइडी बनाएं

-रजिस्टर आइडी से लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें

-भुगतान करें

Railways RRC MTS recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को परीक्षा फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे। इनमें से बैंक चार्ज काटने के बाद 400 रुपए लौटा दिए जाएंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से परीक्षा फीस के रूप में 250 रुपए लिए जाएंगे।

Railways RRC MTS recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को level 1 of the pay matrix of 7th pay commission के तहत सैलेरी दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lOkQY2

4 अक्टूबर को Oppo Reno 2F की पहली सेल, जानिए कीमत व ऑफर्स

नई दिल्ली: Oppo Reno 2F की सेल भारत में 4 अक्टूबर से शुरू होगी। अगर ग्राहक फोन को सेल से पहले भी खरीद सकते है। इसके लिए आज से प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। इससे पहले खबर आ रही थी कि कंपनी फोन को नवंबर में सेल के लिए पेश करेगी। फोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 25,990 रुपये है और ग्राहक इसे स्काई व्हाइट और लेक ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।

ऑफर्स

ओप्पो रेनो 2एफ खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर्स को 198 और 299 रुपये वाले प्लान पर 100 फीसदी का अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर्स को 255 रुपये के रीचार्ज पर 3,750 रुपये का कैशबैक और 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। वहीं Airtel यूजर्स को 249 रुपये के रीचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग व दोगुना डेटा का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

Oppo Reno 2F specifications

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के रियर व फ्रंट में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट Android 9 Pie पर चलता है जो ColorOS 6.1 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो जो वूक 3.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। ओप्पो रेनो 2एफ के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस कैमरा सेटअट है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2o5q3LZ

पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 घोषित, ऐसे करें चेक

West Bengal police constable final results 2018 : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (West Bengal Police Recruitment Board) (WBPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वर्ष 2018 में हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। भर्ती परीक्षा 7 हजार 229 पदों के लिए आयोजित की गई थी जिनमें से 5 हजार 702 पद कांस्टेबल के लिए थे, जबकि 1 हजार 527 पद उप निरीक्षक के लिए थे।

West Bengal constable result 2018 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट policewb.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘police constable written test result’ लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-आवेदन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

जो उम्मीदवार भर्ती राउंड में सफल होंगे, उन्हें प्रतिमाह 5 हजार 400 से 25 हजार 200 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। ग्रेड पे के रूप में 2600 रुपए मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mBIsQb

4 अक्टूबर को Oppo Reno 2F की पहली सेल, जानिए कीमत व ऑफर्स

नई दिल्ली: Oppo Reno 2F की सेल भारत में 4 अक्टूबर से शुरू होगी। अगर ग्राहक फोन को सेल से पहले भी खरीद सकते है। इसके लिए आज से प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। इससे पहले खबर आ रही थी कि कंपनी फोन को नवंबर में सेल के लिए पेश करेगी। फोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 25,990 रुपये है और ग्राहक इसे स्काई व्हाइट और लेक ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।

ऑफर्स

ओप्पो रेनो 2एफ खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर्स को 198 और 299 रुपये वाले प्लान पर 100 फीसदी का अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर्स को 255 रुपये के रीचार्ज पर 3,750 रुपये का कैशबैक और 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। वहीं Airtel यूजर्स को 249 रुपये के रीचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग व दोगुना डेटा का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

Oppo Reno 2F specifications

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के रियर व फ्रंट में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट Android 9 Pie पर चलता है जो ColorOS 6.1 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो जो वूक 3.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। ओप्पो रेनो 2एफ के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस कैमरा सेटअट है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2o5q3LZ

Govt Jobs: राजस्थान कॉपरेटिव बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, करें अप्लाई

Govt Jobs: राजस्थान कॉपरेटिव बैंक में कुल 715 विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन संपादित की जाएगी। इन पदों पर न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के आयुवर्ग वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट देय होगी। बीसी, एमबीसी की सामान्य, क्रीमी लेयर के लिए आवेदन जमा करने का शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि सहारिया, एससी, एसटी, नॉन क्रीमीलेयर, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी, टीएसपी क्षेत्र, राजस्थान के विकलांग उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे।

ये भी पढ़ेः 12वीं पास वालों के लिए ये हैं शानदार कॅरियर, बरसेगा पैसा, होंगे मालामाल

ये भी पढ़ेः 4 मंत्र जो बदल देंगे आपकी तकदीर, बिजनेस में होगा जबरदस्त फायदा

विभिन्न पदों के लिए एजुकेशनल योग्यता
बैंकिंग सहायक के 582 और मैनेजर के 114 पदों के लिए उम्मीदवार को भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता तय की गई है। वरिष्ठ प्रबंधक के 6 पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए की डिग्री या किसी भी विषय में स्नातक के साथ बिजनेस मैनेजमेंट में दो साल का स्नातकोत्तर डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री हो। स्टेनो के 3 पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। कंप्यूटर ज्ञान के साथ प्रति मिनट 100 शब्द अंग्रेजी शॉर्टहैंड और 80 शब्द प्रति मिनट हिंदी शॉर्टहैंड और 35 शब्द टाइपिंग गति हिंदी में और 40 शब्द अंग्रेजी में होना जरूरी है।

ये भी पढ़ेः फैशन डिजाइनिंग में बनाएं कॅरियर, हर महीने कमाएंगे लाखों, बॉलीवुड में भी चांस मिलेगा

ये भी पढ़ेः RPSC का कारनामाः -23 अंक लाने वाला बना टीचर, हाईकोर्ट में की अपील

यह होगा सिलेबस
अंग्रेजी-माध्यमिक और मध्यम स्तर, क्वांटेटिव एप्टीटयूड-अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी या लिपिक स्तर की परीक्षा, रीजनिंग-अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी या लिपिक स्तर की परीक्षा, न्यूमेरिकल एबिलिटी-अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी या लिपिक स्तर की परीक्षा का आएगा जबकि राजस्थान के सामान्य ज्ञान के बारे में सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और वर्तमान विकास से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। राजस्थान के सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़, कंप्यूटर की बेसिक समझ, माध्यमिक स्तर की अंग्रेजी के साथ रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी में दक्षता है तो 715 विभिन्न पदों की इस वैंकेसी को क्रेक किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। होमपेज पर राजस्थान राज्य सहकारी बैंक और विभिन्न जिला सहकारी बैंक भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें। अब उस सूचना को चुनें और डाउनलोड करें। इस भर्ती का महत्वपूर्ण चरण खुल जाएगा। इसके बाद रिक्त फॉर्म को ध्यान से भरें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mzHcwL

ट्रैफिक लाइट के लिए मुंबई पुलिस ने किया OnePlus 7T कैमरे का इस्तेमाल

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस एक बार अपने ट्वीट की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोटो में वनप्लस 7टी के कैमरे का इस्तेमाल करते हुए ट्रैफिक लाइट को दिखाने की कोशिश की है। बता दे कि 26 सितंबर को भारत में OnePlus 7T को लॉन्च किया है जिसके बाद से वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

मुंबई पुलिस ने ट्वीट में लिखा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमेशा ट्रैफिक लाइट पर निगाह रखें। दरअसल मुंबई पुलिस लोगों को जागरूक करना चाहती है कि ड्राइविंग के दौरान लोग फोन पर बिजी रहते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका रहती है। ऐसे में फोन के अलावा लोग ट्रैफिक लाइट्स पर भी नजर रखें। यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक लाइट के लिए OnePlus 7T सहारा लेते हुए ये संदेश देना ज्यादा जरूरी समझा।

OnePlus 7T स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो HDR10+ कलर्स सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS पर रन करता है। पावर के लिए 3800mAh की बैटरी दी गयी है जो वार्प चार्ज 30T को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 160.94×74.44×8.13mm है और पूरा वजन 190 ग्राम का है।

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

OnePlus 7T कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला IMX586 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

कीमत

OnePlus 7T के बेस मॉडल 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2o0nNFG

ट्रैफिक लाइट के लिए मुंबई पुलिस ने किया OnePlus 7T कैमरे का इस्तेमाल

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस एक बार अपने ट्वीट की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोटो में वनप्लस 7टी के कैमरे का इस्तेमाल करते हुए ट्रैफिक लाइट को दिखाने की कोशिश की है। बता दे कि 26 सितंबर को भारत में OnePlus 7T को लॉन्च किया है जिसके बाद से वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

मुंबई पुलिस ने ट्वीट में लिखा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमेशा ट्रैफिक लाइट पर निगाह रखें। दरअसल मुंबई पुलिस लोगों को जागरूक करना चाहती है कि ड्राइविंग के दौरान लोग फोन पर बिजी रहते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका रहती है। ऐसे में फोन के अलावा लोग ट्रैफिक लाइट्स पर भी नजर रखें। यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक लाइट के लिए OnePlus 7T सहारा लेते हुए ये संदेश देना ज्यादा जरूरी समझा।

OnePlus 7T स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो HDR10+ कलर्स सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS पर रन करता है। पावर के लिए 3800mAh की बैटरी दी गयी है जो वार्प चार्ज 30T को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 160.94×74.44×8.13mm है और पूरा वजन 190 ग्राम का है।

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

OnePlus 7T कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला IMX586 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

कीमत

OnePlus 7T के बेस मॉडल 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2o0nNFG

Flipkart Big Billion Days vs Amazon Great Indian Festival सेल, कौन है बेस्ट, जानिए ऑफर

नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल का आगाज हो गया है। कल यानी 29 सितंबर से Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival sale सेल शुरू हो रहा है। ये फेस्ट सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। हालांकि Amazon प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल आज (28 सितंबर) दोपहर 12 बजे से ही शुरू हो गयी है।

Bank Discount offers

Flipkart Big Billion Days 2019 सेल के दौरान Axis और ICICI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर के तहत 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10% का डिस्काउंट मिलेगा। इन दोनों कंपनियों की सेल के दौरान स्मार्टफोन, फैशन, होम एप्लायंसेज जैसे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

Amazon Sale

अमेजन सेल पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो इस साल लॉन्च हुए 15 नए स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 1200 टॉप ब्रांड्स पर 90 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इतना ही नहीं घर और किचन से जुड़ी 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं 75 फीसदी डिस्काउंट के साथ home appliances बेचा जाएगा। इस सेल की सबसे बड़ी खासियत है कि इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को काफी कम कीमत में पेश किया जाएगा तो वहीं कुछ नए प्रोडक्ट्स को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

Flipkart Sale

Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान कई कंपनियों के स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्चेंज ऑफर के तहत बेचा जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने Mystrery Box कंप्टिशन का भी आयोजन किया है जिसमें यूजर्स iPhone XR और कई ख़ास प्रोडक्ट्स जीत सकते हैं। टीवी अप्लायंस पर यहां 75% तक की छूट और सबसे ज्यादा 90% तक का डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mwwas8

Flipkart Big Billion Days vs Amazon Great Indian Festival सेल, कौन है बेस्ट, जानिए ऑफर

नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल का आगाज हो गया है। कल यानी 29 सितंबर से Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival sale सेल शुरू हो रहा है। ये फेस्ट सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। हालांकि Amazon प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल आज (28 सितंबर) दोपहर 12 बजे से ही शुरू हो गयी है।

Bank Discount offers

Flipkart Big Billion Days 2019 सेल के दौरान Axis और ICICI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर के तहत 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10% का डिस्काउंट मिलेगा। इन दोनों कंपनियों की सेल के दौरान स्मार्टफोन, फैशन, होम एप्लायंसेज जैसे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

Amazon Sale

अमेजन सेल पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो इस साल लॉन्च हुए 15 नए स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 1200 टॉप ब्रांड्स पर 90 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इतना ही नहीं घर और किचन से जुड़ी 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं 75 फीसदी डिस्काउंट के साथ home appliances बेचा जाएगा। इस सेल की सबसे बड़ी खासियत है कि इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को काफी कम कीमत में पेश किया जाएगा तो वहीं कुछ नए प्रोडक्ट्स को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

Flipkart Sale

Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान कई कंपनियों के स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्चेंज ऑफर के तहत बेचा जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने Mystrery Box कंप्टिशन का भी आयोजन किया है जिसमें यूजर्स iPhone XR और कई ख़ास प्रोडक्ट्स जीत सकते हैं। टीवी अप्लायंस पर यहां 75% तक की छूट और सबसे ज्यादा 90% तक का डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mwwas8

Supreme Court of India Recruitment 2019 : कोर्ट सहायक पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Supreme Court of India Recruitment 2019 : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (Supreme Court of India) नई दिल्ली ने नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से कोर्ट सहायक (Court Assistant) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 14 अक्टूबर तक फॉर्मेट में अपने आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं।

Supreme Court Recruitment 2019 : जरूरी तारीख
-आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 14 अक्टूबर

Supreme Court Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-कोर्ट सहायक : 8 पद

Supreme Court Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-18 से 30 साल (सरकार के नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट दी जाएगी)

Supreme Court Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
कोर्ट सहायक (Tech Assistant-cum-Programmer) : उम्मीदवार ने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी में बीई/बीटेक कर रखा हो या कंप्यूटर साइंस में एमसीए/एमएससी कर रखा हो या कंप्यूटर साइंस में बीएससी/बीसीए कर रखा हो। साथ ही कंप्यूटर फील्ड में काम करने का अनुभव हो।

Supreme Court Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 14 अक्टूबर, 2019 तक अपना बायोडाटा और सभी प्रमाण पत्रों और अन्य सहायक दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रतियों को इस पते पर भेज दें :

Registrar (Administration), Supreme Court of India, Tilak Marg, New Delhi - 110201



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2myWjqh

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...