28 अगस्त 2019

Xiaomi Mi A3 ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, 31 अगस्त तक का है मौका

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन को फिलहाल फ्लैश सेल के जरिए कंपनी की साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) पर बेचा जा रहा था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन को 31 अगस्त तक ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। मतलब की ग्राहक इस फोन की खरीदारी 31 अगस्त तक कभी भी कर सकते हैं।

Xiaomi Mi A3 कीमत और ऑफर्स

Mi A3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 750 रुपये का कैशबैक और ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर अतिरिक्त 250 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही एयरटेल यूजर्स को डबल डाटा ऑफर भी दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को नॉट जस्ट ब्लू, मोर दैन वाइट और काइंड ऑफ ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

 

Xiaomi Mi A3 स्पेसिफिकेशंस

Mi A3 में 6.08 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन दिया गया है। ऐंड्रॉयड वन ओएस पर फोन रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एड्रिनो 610 का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऐंड्रॉयड क्यू अपडेट भी मिलेगा।

Xiaomi Mi A3 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Mi A3 में 3.5mm जैक भी दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pjnt23

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...