28 अगस्त 2019

Realme 5 Pro की आज से प्री-बुकिंग शुरू, 4 सितंबर को पहली सेल, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: Realme 5 Pro को अगर खरीदने का मन बना रहे हैं और पहले फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो आज दोपहर 12 बजे से Mi.com की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। स्मार्टफोन की पहली सेल का आयोजन 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। रियलमी 5 प्रो को क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्किंग ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

कीमत व ऑफर्स

Realme 5 Pro के तीन वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर की बात करें तो रियलमी 5 प्रो की खरीद पर जियो यूजर्स को 7,000 रुपये तक का बेनिफिट भी मिलेगा। बता दें कि ये फोन अगले महीने यानी सितंबर से ऑफलािन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- कल Motorola One Action की पहली सेल, यहां से खरीदें, जानिए पूरा ऑफर

स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज किया गया है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो कि VOOC 3.0, 20W फास्ट चार्जिंग मोड को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया दया है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/342mbMd

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...