29 अगस्त 2019

64MP कैमरे के साथ Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi ने आज चीन में Redmi Note 8 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन शामिल है। इस सीरीज की खासियत है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है और MediaTek Helio G90T गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। भारत में रेडमी नोट 8 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

कीमत

चीन में Redmi Note 8 के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये, 6GB रैम /128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये रखी गयी है। वहीं Redmi Note 8 Pro के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Yuan 1399(14,500 रुपये), 6GB रैम /128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Yuan 1599 (16,500 रुपये) है। वहीं 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Yuan 1799 ( 18,500 रुपये)रखी गयी है।

Redmi Note 8

इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और स्मार्टफोन के फ्रंट व बैक में Coring Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 665 SoC का यूज है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें USB Type-C पोर्ट दिया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और NFC शामिल है।कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल किया है।

यह भी पढ़ें- JIO ग्राहकों को अंबानी का सबसे बड़ा तोहफा, 50,000 की HD टीवी मु्फ्त में देगी कंपनी

Redmi Note 8 Pro

हैंडसेट में 6.53-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। इसके भी फ्रंट और बैक में Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है। Redmi Note 8 Pro में MediaTek का लेटेस्ट गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट Helio G90T का यूज है। फोन को बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 64-मेगापिक्सल, तीसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल, तीसरा व चौथा 2+2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी है जो USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करती है और इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0 औक NFC है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/343XuiF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...