27 जुलाई 2019

अब Vivo Z1 Pro नहीं होगा आउट ऑफ स्टॉक, ओपन सेल में उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: vivo z1 pro को अगर अभी तक खरीदने से चुक गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि कंपनी अब अपने इस स्मार्टफोन को ओपन सेल में बेच रही है। ग्राहक फ्लिपकार्ट या फिर कंपनी की साइट Vivo.com से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ऑफर की बात करें तो जियो यूजर्स को 6000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। वहीं एयरटेल यूजर्स को अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन और डबल डाटा का लाभ मिलेगा। वहीं वोडाफोन ग्राहकों को 3750 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Vivo Z1 Pro की कीमत

Vivo Z1 Pro को भारत में अलग-अलग कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इनकी कीमत क्रमश: 14,990 रुपये, 16,990 रुपये और 17,990 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट का सख्त आदेश, अब नहीं चलेगा सड़कों पर जुगाड़

स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन ( 2340x1080 ) पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। बता दें कि Vivo, PUBG Mobile Open Club championship 2019 का आधिकारिक टाइटल स्पोंसर है। इसी के साथ भारतीय टीम के सभी 16 सदस्य यह गेम Vivo Z1 Pro पर खेल रहे हैं। PUBG ही नहीं किसी भी हैवी गेम को खेल सकते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में f.02 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि 40 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं और 7 घंटे तक लगातार हैवी गेम खेल सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ywcy8s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...