नई दिल्ली: कंप्यूटर और मोबाइल बनाने वाली चाइनीज कंपनी लेनोवो ( Lenovo ) चीन में अपने नए स्मार्टफोन Lenovo Z6 को लॉन्च कर दिया है। इसकी बिक्री 9 जुलाई से शुरू होगी। ग्राहक फोन को ब्लू कलर वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 4 कैमरे दिए हैं।
Lenovo Z6 को तीन अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 19,000 रुपये), 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (20,974 रुपये) है और 8GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (24,964 रुपये) रखी गयी है।
यह भी पढ़ें- रात 11.30 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा Whatsapp, हर महीने खर्च करने होंगे 499 रुपये
Lenovo Z6 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले है और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में Snapdragon 730 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ZUI 11 पर रन करता है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला Sony IMX576 सेंसर 24 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो Dolby Atmos, ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RSQCik
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.