04 जुलाई 2019

Snapdragon 730 चिपसेट के साथ Lenovo Z6 लॉन्च, 9 जुलाई को पहली सेल

नई दिल्ली: कंप्यूटर और मोबाइल बनाने वाली चाइनीज कंपनी लेनोवो ( Lenovo ) चीन में अपने नए स्मार्टफोन Lenovo Z6 को लॉन्च कर दिया है। इसकी बिक्री 9 जुलाई से शुरू होगी। ग्राहक फोन को ब्लू कलर वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 4 कैमरे दिए हैं।

Lenovo Z6 को तीन अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 19,000 रुपये), 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (20,974 रुपये) है और 8GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (24,964 रुपये) रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- रात 11.30 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा Whatsapp, हर महीने खर्च करने होंगे 499 रुपये

Lenovo Z6 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले है और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में Snapdragon 730 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ZUI 11 पर रन करता है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला Sony IMX576 सेंसर 24 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो Dolby Atmos, ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RSQCik

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...