01 जुलाई 2019

Samsung Galaxy M10 की कीमत में हुई 1,000 रुपये की कटौती, यहां जानें नया दाम

नई दिल्ली: सैमसंग ( Samsung ) ने इस साल के शुरुआत में अपने M सीरीज को भारत में पेश किया था। कंपनी के इस सीरीज में आने वाले पहले बजट रेंज स्मार्टफोन Galaxy M10 की कीमत में अब कटौती कर दी गई है। इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन ( Amazon ) से 1,000 रुपये की कटौती के साथ खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Flipstart Days Sale: आज से 3 जुलाई तक उठाएं इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट का फायदा

Samsung Galaxy M10 नई कीमत

Galaxy M10 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब ग्राहक इस वेरिएंट को 1,000 रुपये की कटौती के साथ 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक फोन को ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन के Charcoal Black कलर वेरिएंट को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि यह कीमत कटौती स्थाई तौर पर की गई है या लिमिटेड समय के लिए इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: Airtel देशभर में बंद करने जा रही है 3G सर्विस सिर्फ 4G नेटवर्क पर करेगी फोकस

Samsung Galaxy M10 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (720x1520) पिक्सल है। फोन में 19:5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए माली जी 71 जीपीयू है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 परकाम करता है। Galaxy M10 में 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition कल होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KWMpJZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...