31 जुलाई 2019

आज Redmi 7A सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली: Xiaomi के बजट रेंज स्मार्टफोन Redmi 7A को आज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं। इसे सेल के लिए आज दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Realme X को आज दोपहर 12 बजे खरीदने का मौका, जानें ऑफर्स, कीमत और फीचर्स

Redmi 7A कीमत और ऑफर्स

Redmi 7A के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन 200 रुपये की छूट के बाद 5,799 रुपये में हैंडसेट खरीद सकते हैं। वहीं 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो की ( Reliance Jio ) तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक के साथ 125 जीबी डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा mi.com से उठाया जा सकता है। अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 5% का डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Netflix ने भारत में लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता गो मोबाइल प्लान, जानें कीमत

Redmi 7A स्पेसिफिकेशंस और ऑफर्स

Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720x1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KgZsCV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...