नई दिल्ली: Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Mi CC9 , Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition को कल यानी 2 जुलाई को चीन में लॉन्च करेगा। लॉन्चिंग से पहले ही ये तीनों स्मार्टफोन अपने फीचर्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।
Mi CC9 स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi CC9 में 6.39 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है। फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 सॉफ्टवेयर पर रन करेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है, जो 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- NEFT और RTGS से फंड ट्रांसफर करना हुआ सस्ता, अब एटीएम चार्ज को कम करने की तैयारी
कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Mi CC9 को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इनकी हैंडसेट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन (करीब 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (करीब 28,200 रुपये) और 3,099 चीनी युआन (करीब 31,300 रुपये) में बेचा जाएगा।
Mi CC9e स्पेसिफिकेशन
Mi CC9e में 5.97 इंच के फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है , जिसका रिजॉन्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है। फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन भी एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX583 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।
कीमत
Mi CC9e को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। इनकी कीमत क्रमश: 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये), 1,899 चीनी युआन (करीब 19,200 रुपये) और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये) रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें- इसी महीने लॉन्च होगी Mahindra xuv300 आटोमैटिक, बुकिंग हुई शुरू
Mi CC9 Meitu Custom Edition
इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। मीडियो रिपोर्ट के मानें तो फोन को व्हाइट और डार्क ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें 6.39 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है। कंपनी हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वेरिएंट में पेश करेगी। इसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। पावर के लिए फोन में 3,940 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FJSdSx
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.