01 जुलाई 2019

LG Stylo 5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: साउथ कोरिया की टेक कंपनी LG ने पिछले साल लॉन्च किए गए Stylo 4 की सफलता के बाद अब LG Stylo 5 स्मार्टफोन को US में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 229.99 US डॉलर करीब ( 15,900 ) रुपये है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। भारत में इस फोन को कब तक पेश किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

LG Stylo 5 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

LG Stylo 5 में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2160 पिक्सल) है। फोन 1.8GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

LG W सीरीज स्मार्टफोन्स कीमत

LG Stylo 5 कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने भारत में अपने नए बजट रेंज W सीरीज के अंदर तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इनमें lg w10 , lg w30 और lg w30 pro स्मार्टफोन शामिल हैं। LG W10 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं W30 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को 3 जुलाई से फ्लैश सेल के जरिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने W30 Pro की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XJxvfK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...