
नई दिल्ली: Huawei Nova 5i Pro को चीन में लॉन्च किया गया है और 2 अगस्त से इसकी बिक्री शुरू होगी। इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,199 चीनी युआन (लगभग 22,000 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,000 रुपये) में पेश किया गया है। इतना ही नहीं Nova 5i Pro के साथ ही Huawei Mate 20X 5G को भी लॉन्च किया गया है, जिसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,199 चीनी युआन है और चीन में बिक्री 16 अगस्त से शुरू होगी।
Huawei Nova 5i Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर काम करता है और इसमें स्पीड व मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें- Vivo Y90 की भारत में बिक्री शुरू, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं फोन
फोटोग्राफी के लिए Huawei Nova 5i Pro के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा सुपर-वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wifi802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LKWqtO
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.