31 जुलाई 2019

रात 8 बजे फिर Realme X स्मार्टफोन की फ्लैश सेल, यहां से खरीदें

नई दिल्ली: Realme X स्मार्टफोन को आज रात 8 बजे फिर से फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इससे पहले दोपहर 12 बजे सेल का आयोजन किया गया था, जहां हैंडसेट चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। ग्राहक फोन को Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है।

स्पेसिफिकेशन

Realme X में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 3, 765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला एफ/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- 8 अगस्त से Amazon Freedom Sale: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर

बता दें कि अगस्त के मध्य तक कंपनी Realme X स्मार्टफोन के स्पाइडर मैन स्पेशल एडिशन को पेश करेगी। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि रियलमी एक्स के गार्लिक और अनियन वेरिएंट को भी पेश करेगी जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ होगा और उसकी कीमत 19,999 रुपये होगी। रियलमी एक्स को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SRR9kW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...