03 जुलाई 2019

15 जुलाई को Realme X भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Realme X को भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी के ऑफिशियल साइट और भारत रियलमी CEO Madhav Sheth से अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके दी। इस दौरान उन्हें ये भी बताया है कि कंपनी स्पाइडर मैन एडिशन ( Realme X Spider Man Edition) को भी पेश करेगी। चीन में Realme X सीरीज के दो हैंडसेट पेश किए गए हैं, जिसमें Realme X और Realme X lite शामिल है। खबरों की माने तो भारत में Realme X के फीचर्स को बदल कर पेश किया जाएगा। फिलहाल फीचर्स व कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Realme X स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में 6.53 इंच का फुल HD + edge to edge एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैै। फोन की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। यह कलर ओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा डेप्थ सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme X Lite स्पेसिफिकेशन और कैमरा

हैडसेट में 6.3 इंच का IPS LED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन कलर ओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4045 एमएएच की बैटरी दी गई है।

चीन में Realme X को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: चीनी युआन 1,499 (करीब 15,300 रुपये) , 1,599 (करीब 16,300 रुपये) और 1,799 (करीब 18,400 रुपये) है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपये हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XJxokw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...