28 जून 2019

Realme X का Spider Man एडिशन चीन में 9 जुलाई को होगा सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत

नई दिल्ली: Realme ने पिछले महीने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme X और X Lite को चीन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने Realme X के Spider Man Far From Home एडिशन वेरिएंट की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने Marvel Studios के साथ साझेदारी की है। कंपनी चीन में इस स्पेशल एडिशन को 9 जुलाई को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। यह स्पेशल एडिशन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि भारत में Realme X को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा ये नया फीचर, यूजर्स अपने स्टेटस को फेसबुक स्टोरी में कर सकेंगे शेयर

Realme X कीमत

Realme X के Spider Man Far From Home एडिशन की कीमत 1,799 युआन लगभग (18,100 रुपये) है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जो 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। इनकी कीमत क्रमश: चीनी युआन 1,499 करीब 15,300 रुपये, 1,599 करीब 16,300 रुपये और 1,799 करीब 18,400 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Honor Days Sale का कल आखिरी दिन, Honor View 20 पर 14,500 रुपये का डिस्काउंट

Realme X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Realme X में 6.53 इंच का फुल HD + edge to edge एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैै। फोन की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। यह कलर ओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा डेप्थ सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 3 और Pixel 3 XL पर 28,000 रुपये का मिल रहा डिस्काउंट, यहां से खरीदें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xeb9o3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...