07 जून 2019

Nokia Match Days Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: Nokia ने ICC Cricket World Cup 2019 को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए Nokia Match Days सेल का आयोजन किया है। कंपनी के इस सेल की शुरुआत 5 जून को हुई है जो 30 जून तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहक नोकिया के स्मार्टफोन्स पर 20% तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं तो आइए इन स्लाई के जरिए जानते हैं स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स।

Nokia ऑफर

इस सेल के दौरान 4,000 रुपये तक का गिफ्ट वाउचर और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है। इस ऑफर्स का फायदा 5 जून से लेकर 30 जून तक उठाया जा सकता है। लेकिन इस ऑफर का लाभ इस टाइम पीरियड के दौरान आयोजित होने वाले भारत के मैच वाले दिन ही मिलेगा।

Nokia 6.1 Plus

इस स्मार्टफोन के 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट पर 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 5.8-इंच IPS LCD स्क्रीन है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia 7.1

नोकिया के इस स्मार्टफोन पर भी 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट पर चलता है और यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। पावर के लिए फोन में 3060mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia 8.1

इस स्मार्टफोन के भी 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट पर 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। नोकिया के इस फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का दिया गया है और क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MInICK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...