06 जून 2019

NEET 2019: लड़कों ने मारी बाजी, शीर्ष 10 में 9 लड़के, माधुरी रही लड़कियों की टॉपर

मेडिकल के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सहप्रवेश परीक्षा (NEET) 2019 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। इनमें लड़कों ने लड़कियों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है और पहले छह स्थानों पर कब्जा जमाया है। शीर्ष 10 में 9 और 100 में 80 लड़के हैं। जयपुर में रहकर तैयारी करने वाले नलिन खंडेलवाल टॉपर रहे हैं। उन्हें 720 में से 701 अंक मिले। वहीं, छात्राओं में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी शीर्ष पर रहीं। 720 में 695 अंक के साथ माधुरी ने सातवीं रैक (ओवरऑल) हासिल की।

दिल्ली के भाविक बंसल दूसरे, उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक तीसरे, फरीदाबाद के स्वास्तिक भाटिया चौथे, मेरठ के अनंत जैन पांचवे, नासिक के सार्थक भाट छठे स्थान पर रहे। लखनऊ के ध्रुव कुशवाह आठवें, देहरादून के मिहिन राय नवें, होशंगाबाद के राघव दुबे दसवें स्थान पर रहे हैं। राज्यों में दिल्ली ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां 74.92 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। उसके बाद हरियाणा और चंडीगढ़ रहे।

रोज 8 घंटे पढ़ाई कर टॉपर बने नलिन
नीट 2019 के टॉपर नलिन खंडेलवाल ने बताया कि मैंने पढ़ाई को हमेशा एंजॉय किया है। औसतन रोज 8 घंटे पढ़ता था। नीट के लिए पूरा प्लान बनाया। एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस रखा। एक ही टॉपिक की मल्टीपल रीडिंग की ओर नोट्स का रिवीजन किया। मूल रूप से सीकर के रहने वाले नलिन ने दसवीं के बाद जयपुर में रहकर नीट की तैयारी की। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन और सोशल मीडिया आपको लक्ष्य से दूर करता है। वे खुद की-पैड वाला फोन काम में लेते हैं। दो साल तक वे किसी पारिवारिक समारोह में नहीं गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WpBG0L

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...