25 जून 2019

Honor 20 आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली: Huawei की सब ब्रांड कंपनी Honor ने इसी महीने भारत में Honor 20 सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस सीरीज में honor 20i , Honor 20 और Honor 20 Pro स्मार्टफोन को पेश किया है। इनमें से Honor 20i को जहां 18 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था, वहीं Honor 20 को 25 जून यानी आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस फोन के साथ क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jio को टक्कर देगा Airtel का नया ऑफर, प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा 20GB एक्स्ट्रा डाटा

Honor 20 कीमत और ऑफर्स

Honor 20 के एक ही वेरिएंट को पेश किया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये है। इस फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) के यूजर्स को 2,200 रुपये तक का कैशबैक और125 जीबी डाटा का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई और 90% तक के बायबैक गारंटी के तहत भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम कीमत में 6GB रैम वाले बेस्ट Smartphones

Honor 20 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.7 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर काम करता है और स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल कैमरा और तीसरा व चौथा एफ/ 2.4 मैक्रो लैस 2+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी की लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर, 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LfRD2L

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...