01 जून 2019

Flipkart Flipstart Days सेल, लैपटॉप और फ्रिज समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 80% का डिस्काउंट

नई दिल्ली: Flipkart पर आज से Flipkart Flipstart Days सेल शुरू हो गयी है, जो 3 जून तक चलेगी। इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया मिल रहा है। इसके लिए फ्लिपकार्ट ने Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की है। यानी अगर फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Axis Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं या फिर EMI पर खरीदारी करते हैं तो आपको 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: Tata Sky ने अपने प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब कम कीमत में देख सकेंगे और अधिक चैनल्स

Flipkart सेल में लैपटॉप, पावर बैंक, मोबाइल केस समेत प्रॉडक्ट्स पर 80 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी 80 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। अगर हेडफोन और स्पीकर खरीदेंगे तो 70 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

HP 14q Core i3 7th Gen – (4 GB/1 TB HDD/DOS) 14q-cs0009TU Thin और Light Laptop (14 inch, Jet Black, 1.47 kg) को 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ एक्सचेंज ऑफर 16,000 रुपये का दिया गया है। इसके अलावा Axis Bank की तरफ से 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट है। यानी इस लैपटॉप को ग्राहक 9,080 रुपये में अपना बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- JIO ने लॉन्च किया नया प्लान, FREE में देख सकते हैं Cricket World Cup

अगर पावर बैंक की बात करें तो Mi 20000mAh power bank को 1499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ भी Axis Bank की तरफ से 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट है। इसके बाद पावरबैंक की कीमत 1099 रुपये हो जाएगी। इसका पूरा वजन 358 ग्राम है।

Samsung 192L Direct Cool Single Door 5 Star refrigerator को 16,290 रुपये में खरीद सकते हैं। इसपर 12,000 रुपये का एक्सचेंड ऑफर भी मिल रहा है। यानी इस आप मात्र 4,290 रुपये में अपना बना सकते हैं। बता दे कि इसकी असल कीमत 20,400 रुपये है। इसे ईएमआई के तहत मात्र 542 रुपये में खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2W7jNP8

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...